विकास खंड दुबौलिया के ग्राम पंचायत भिउरा में साहब देखे साहब आरसीसी रोड का गुणवत्ता -सिद्वार्थ शुक्ला की रिपोर्ट

भिउरा में गुणवत्ता विहीन आर सी सी रोड का हो रहा निर्माण

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

– ग्रामीणों ने कहा कि शासनादेश के खिलाफ हो रहा सड़क निर्माण कार्य

– सचिव और ग्राम प्रधान की मिलीभगत से कराया जा रहा घटिया सड़क निर्माण कार्य

– गुणवत्ता विहीन आर .सी.सी. रोड की जांच कर होगी कार्यवाही – बीडीओं

बस्ती। जनपद के विकास खण्ड दुबौलिया के अर्न्तगत ग्राम पंचायत भिउरा में गुणवत्ता विहीन आर.सी.सी. रोड का निर्माण कार्य हो रहा है ।
बताते चलें कि ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार के घर से लगभग 100 मीटर पश्चिम स्कूल के बगल राम जानकी मार्ग से सटा दक्षिण तरफ आर . सी . सी . सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें पीले ईंट का प्रयोग किया जा रहा है । पीले ईंट का आर.सी.सी.रोड के किनारे की पट्टी में प्रयोग किया जा रहा है एवं पीले ईंट को तोड़कर रोड़े के रूप में प्रयोग किया जा रहा है जो शासनादेश के खिलाफ है। प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश का दवा करती है । सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी भ्रष्टचारियों के होंसले बुलन्द है । प्रदेश सरकार के आंख में धूल झोंक कर ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार और सचिव ग्राम पंचायत भिउरा में जमकर लूट कर रहे हैं । गुणवत्ता विहीन आर . सी. सी. सड़क निर्माण कार्य होने से ग्रामीणों में आक्रोश है ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार एवं सचिव ब्लाक अधिकारियों से मिलकर गुणवत्ता विहीन सड़क का निर्माण कार्य करवा रहे हैं और ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में सरकारी धन को लूटने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं । शिकायत करने पर ब्लाक अधिकारियों द्वारा मात्र जांच के नाम पर धन उगाही करते हैं और रिपोर्ट लगाने में लीपापोती करते हैं जिससे भ्रष्टाचार करने में ग्राम प्रधान और सचिव के हौसले बुलंद हैं । इस सम्बंध में जब खण्ड विकास अधिकारी दुबौलिया से मीडिया टीम ने बात किया तो खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं था अब मामला संज्ञान में हो गया है जल्द ही गुणवत्ता विहीन आर.सी.सी. निर्माण कार्य की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Comment