यज्ञोपवीत संस्कार 9,10मार्च को; प्रधान दिनेश कुमार त्रिपाठी उर्फ हजारी बाबा की अपील- बटुक को दे आशीर्वाद -अर्जुन जायसवाल

यज्ञोपवीत संस्कार 9,10मार्च को; प्रधान दिनेश कुमार त्रिपाठी उर्फ हजारी बाबा की अपील- बटुक को दे आशीर्वाद -अर्जुन जायसवाल

ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर कैथवलिया प्रधान

लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर कैथवलिया के ग्राम प्रधान के पुत्र व भतीजा का यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन नौ व दस मार्च को है ।बैदिक मंत्रोच्चारण के बिच संपन्न होगा ।

प्रधान दिनेश कुमार त्रिपाठी उर्फ हजारी बाबा ने बताया की मार्च मांह में सनातन धर्म के अनुसार दिब्यांशु त्रिपाठी व प्रशांत त्रिपाठी का यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन 9,10 मार्च को दिन में होगा ।

उन्होंने अपील किया है कि क्षेत्र के लोग अधिक से अधिक बटुक को पंहुच कर आर्शीवाद दे।10 मार्च को सांय प्रीत भोज में शामिल होकर पुण्य के भागी बने।

Leave a Comment