सिद्धार्थ शुक्ला ब्यूरो बस्ती
*बस्ती महोत्सव में बस्ती के कलाकर निःशुल्क प्रतिभाग करे*
– बस्ती महोत्सव 3मार्च से 5 मार्च तक बस्ती क्लब में होगा
बस्ती। बस्ती महोत्सव में बस्ती के जो भी कलाकर निःशुल्क प्रतिभाग करना चाहते है उनका स्वागत है । उन्होंने बताया कि निःशुल्क प्रतिभाग करने के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी मो0 9454415902 एवम आलोक शुक्ला 9918622589 पर संपर्क किया जा सकता है।