अर्जुन जायसवाल -पुरंदरपुर महराजगंज
पांच वर्षीय मासूम बच्ची के दुष्कर्म कर जान से मारने का प्रयास वाले आरोपी को एसपी कौस्तुंभ का सक्रिय थानेदार उमेश कुमार की पुलिस टीम उस समय गिरफ्तार कर लिया जब आरोपी फरार होने के लिए स्थानीय एक छोटा चौराहा पर साधन का इंतजार कर रहा था । लेकिन घटना के बाद से ही आरोपी को दबोचने के लिए पुलिस टीम सक्रिय हो गई थी । आरोपी के गंभीर धाराओं में आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
नाबालिग से रेप कर जान से मारने की कोशिश करने वाले आरोपी को पुरन्दरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना 26 फरवरी की है। पास के गाँव में रहने वाले युवक ने दिया घटना को अंजाम
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव की 5 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म कर जान से मारने का प्रयास करने वाले आरोपी को पुरन्दरपुर पुलिस तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुरन्दरपुर पुलिस ने धर्मेंद्र पुत्र राजकुमार उर्फ कुमारे उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम सेमरहनी टोला सुरपार नर्सरी थाना पुरन्दरपुर को समय 11 बजकर 40 मिनट पर चंदनपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया । थाना पुरन्दरपुर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज किया था । आरोपी की तलाश चल रहा था।
26 फरवरी को पीड़िता की मां ने पुरन्दरपुर थाने में तहरीर दी थी। जिसमें बताया था कि पास के गाँव सेमरहनी टोला सुरपार नर्सरी में रहने वाले युवक ने पीड़िता को जंगल के अकेले बकरी चराते हुए। देखा और आरोपी के मन मे हैवानियत जगा फिर 5 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ आरोपी धर्मेद्र ने कुकर्म किया। फिर समाज में बदनामी के डर से मासूम बच्ची को जान से मारने के लिए बच्ची का गला दबाने लगा । किसी तरह से बच्ची अपनी जान बचा पाई। घटना की सूचना मिलते ही पुरन्दरपुर पुलिस ने तत्परता दिखाई और दुष्कर्मी धर्मेंद्र को धर दबोच लिया।
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। सोमवार को पुलिस ने ग्राम सेमरहनी टोला सुरपार नर्सरी निवासी धर्मेंद्र उर्फ कुमारे को सोमवार को चंदनपुर के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से एक जोड़ी चप्पल, शर्ट, गीली सादा मिट्टी, व 160 रुपये नकद बरामद हुआ। पुरन्दरपुर पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा अपराध संख्या 58/2023 धारा 376AB, 307 IPC व 5M/6 पोक्सो एक्ट दर्ज कर जेल भेज दिया। इस दौरान थानाध्यक्ष उमेश कुमार, उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह, कांस्टेबल हरि प्रताप यादव, कांस्टेबल शैलेश सरोज, कांस्टेबल श्रवण कुमार व अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहें।
एसओ पुरंदरपुर उमेश कुमार का कार्यवाही व आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर क्षेत्र चर्चा बना हुआ है । घटना के बाद पुलिस टीम सक्रिय हो जा रही है ।इस लिए अपराधी अपराध करने के बाद पुलिस से बच नही पा रहा है ।