गजेंद्र नाथ पांडेय -पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
नौतनवा विधायक का जन्मदिवस नौतनवा विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं समेत अलग अलग तरीके से बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है । लेकिन इसी विधानसभा के एक गांव में एकदम ही अलग तरीके से मनाया गया ,जो देखने को मिल रहा है।यह कोई और गांव नही है बल्कि राजधानी है ।जंहा कंपोजिट बिद्यालय में छात्र छात्राओं के बिच फल व मिष्ठान वितरण किया गया।
नौतनवा विधानसभा के ग्राम पंचायत राजधानी के प्रधान आशुतोष शुक्ला अमन शुक्ला ने सोमवार को दिन में विधायक नौतनवां ऋषि त्रिपाठी का जन्म दिवस एक अलग ही अंदाज में मनाकर एक अलग ही संदेश जनपद में दिया है।
सोमवार को दिन शुक्ला अपने गांव के ग्रामीणों संग फल फूल मिष्ठान लेकर जब कंपोजिट बिद्यालय के परिसर में पंहुचे तो स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों में खुशी की एक लहर दौड़ गई। ग्राम प्रधान ने स्कूल के छात्राओ के बिच विधायक त्रिपाठी का जन्मदिवस मनाया।इस अवसर पर ग्रामीणों, छात्राओं व शिक्षको के बिच फल व मिष्ठान का वितरण भी किया।