अर्जुन जायसवाल -पुरंदरपुर महराजगंज
यूपी महराजगंज जनपद में एक छ वर्षीय मासूम लड़की बकरी चरा रही से दूरचार का मामला प्रकाश में आने के बाद जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तत्काल मौके पर पंहुच कर इलाज के सीएचसी भेजने के साथ ही आरोपी को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के लिए पुछताछ शुरू कर दिया है ।
मामला फरेंदा सर्किल के पुरंदरपुर थाना के एक गांव का रविवार को दिन में लगभग 3 बजे का है । बताया जा रहा है रविवार को तीन बजे दिन 6 वर्षीय मासूम बेटी गांव के सटे बगल जंगल में बकरी चरा रही थी ।उसी दौरान एक 30 वर्ष का युवक सूनसान देख घटना का अंजाम दे दिया। जिसका सूचना पुरंदरपुर पुलिस मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। मासूम बेटी को इलाज के लिए सीएचसी बनकटी भेजने के साथ ही आरोपी दरिंदा को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के लिए पुछताछ शुरू कर दिया है।
इस संबध में एसओ पुरंदरपुर उमेश कुमार का कहना है की मामले में जांच पड़ताल आवश्यक कार्रवाई के लिए चल रहा है ।