पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती
*बस्ती।* पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के आदेशों के अनुपालन के क्रम मे जनपद बस्ती मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्रनाथ चौधरी के निर्देश व क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय की पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को अवैध 850 ग्राम गाँजा के साथ गिरफ्तार किया गया । थाना छावनी की पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबीर खास की सूचना पर टोल प्लाजा के तरफ पौधशाला (वन प्रभाग) सोनबरसा के पास से एक व्यक्ति को पकड़ा गया पक़ड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम मंगल कुमार पुत्र स्व0 परमानन्द महतो उम्र करीब 24 वर्ष निवासी मारकल्लीपुर थाना विद्यापति धाम जिला समस्तीपुर बिहार बताया तथा बताया कि साहब मै पन्नी मे थोड़ा सा गाँजा लिया हूँ जिसे हाइवे किनारे राहगीरो को बेचकर अपना रोजी रोटी चलाता हूँ, हाथ मे लिये काले रंग की पन्नी में रखा हुआ गांजा पाया गया पूछताछ पर बताया कि इसी की छोटी छोटी पुड़िया बना कर बेच कर मै अपना जीवन निर्वाह करता हूं अभियुक्त मंगल कुमार पुत्र स्व0 परमानन्द महतो उम्र करीब 24 के विरुद्ध अवैध गाँजा रखने के कारण थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
मंगल कुमार पुत्र स्व0 परमानन्द महतो उम्र करीब 24 निवासी मारकल्लीपुर थाना विद्यापति धाम जिला समस्तीपुर विहार
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0 34/23 धारा 8/20 NDPS ACT थाना छावनी जनपद बस्ती
बरामदगी का विवरणः-
1. 850 ग्राम अवैध गाँजा
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरण-
1. थानाध्यक्ष श्री दुर्गेश पाण्डेय थाना छावनी जनपद बस्ती
2. उ0नि0 श्री सुरेश कुमार कुशवाहा थाना छावनी जनपद बस्ती
3. हे0का0 कृष्णानन्द तिवारी थाना छावनी जनपद बस्ती
छावनी पुलिस अवैध गाँजा सहित शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल-सिद्वार्थ शुक्ला की ररिपोर्ट
purvanchalbulletin
[democracy id="1"]
अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म पर जन्म शताब्दी समारोह का हुआ भव्य आयोजन
purvanchalbulletin
*देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
purvanchalbulletin