पारसनाथ सुज्ञान पूर्व माध्यमिक विद्यालय समरधीरा के संचालक ने फेसबुक पर अश्लील वीडियो लोड करने वाले पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया

आशीष चौरसिया-नौतनवा तहसील प्रभारी -पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

महराजगंज जनपद के एक बिद्यालय के ऐनुअल समारोह का बीडीओ बनाकर भोजपुरी का अश्लील गाना फेसबुक पर लोडकर परोसने के मामले में स्कूल संचालक ने गंभीरता से लेते हुए स्थानीय थाना में तहरीर देकर वायरल बीडीओ के मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग किया है ।

लक्ष्मीपुर क्षेत्र में पारसनाथ सुज्ञान पूर्व माध्यमिक विद्यालय समरधीरा में स्थित है । जिसमे 10 फरवरी को दिन में छात्र एंव छात्राओं के ऐनुअल समारोह का आयोजन किया गया था ।किसी ने वीडियो बनाकर भोजपुरी का अश्लील गाना एडिट कर सोशल मीडिया फेसबुक पर डाल कर समाज परोस है । जिससे विद्यालय के संचालक परमेश्वर चौरसिया ने शनिवार को दिन पुरंदरपुर थाना में तहरीर देकर फेसबुक पर वायरल वीडियो को करने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग किया है ।

इस संबध में एसओ पुरंदरपुर उमेश कुमार का कहना है कि सोशल मीडिया फेसबुक पर डालने वाले बीडीओ की जांच कराई जा रही है ।जिस पर आवश्यक कार्रवाई होगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared