गजेंद्र नाथ पांडेय -पूर्वाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
प्राइवेट स्कूल संचालकों के द्वारा शासन से रजिस्ट्रेशन व मान्यता लेकर बहुत ही अच्छा पंपलेट छपाने के साथ ही शिक्षा देने के नाम पर खूब लालीपाप परोसते है जिससे क्षेत्र के छात्र अधिक से अधिक प्रवेश ले । जिससे मोटी रकम शुल्क के नाम पर एकत्र हो । सबकुछ अभिभावक अपने पाल्यो का प्रवेश कराने के बाद शुल्क के नाम पर मेहनत व पसीना बहाकर शुल्क जमा करता है। जिससे हामारे अच्छा शिक्षा ग्रहण करने के साथ संस्कार पा सके । लेकिन जिनके विश्वास पर शिक्षा ग्रहण करने के लिए अभिभावक अपने बच्चों को भेजते है । जिम्मेदार शिक्षक भी जिम्मेदारी निभाने का फर्ज भी भूल जाते है । चूंकि एक दूसरे का नकल करते है ।लेकिन दूसरे के संस्कार व ब्यवस्था को ग्रहण नही कर पाते है ।
इस तरह का ही मामला महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर बीआसी के समरधीरा में स्थित पारसनाथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक विदाई समारोह में अश्लील भोजपुरी गीत पर स्कूल के छात्राओ के द्वारा डांस किया जा रहा है । जिसमे स्कूल तंत्र के द्वारा आयोजन किया गया है । लेकिन भोजपुरी का अश्लील गाना चल रहा जिसे शिक्षक से लेकर एनुअल फंक्शन में उपस्थित सभी देख रहे है । स्कूल की छात्रा डांस कर रही है । अश्लील भोजपुरी का गाना
।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।वही दूसरी तरफ शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी बीओ लक्ष्मीपुर से लेकर स्कूल के प्रधानाचार्य तक मौन है। लेकिन वायरल बीडीओ का चर्चा क्षेत्र में खूब चल रहा है।
पारसनाथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय में (अश्लील गाना पर डांस) सोशल मीडिया पर बड़े ही तेजी से हो रहा वायरल-क्षेत्र में हड़कंप-स्कूल के प्रधानाचार्य व प्रबंधक के ब्यवस्था का हाल-Beoलक्ष्मीपुर नही करते फोन रिसीव-गजेंद्र नाथा पांडेय
https://www.facebook.com/reel/962662788479670?mibextid=6AJuK9&s=chYV2B&fs=e
इस संबध में जब एबीएसए लक्ष्मीपुर व बीएसए महराजगंज के दूरभाष पर संर्पक किया गया तो मोबाइल का घंटी बजता रहा लेकिन रिसीव नहीं हुआ ।