पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती
*बस्ती।* मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत जनपद में मत्स्य पालन के लिए 112 तथा मत्स्य बीज बैंक के लिए 3 तालाबों का चयन किया गया है। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में आयोजित मत्स्य पालक विकास अभिकरण की बैठक में इसका अनुमोदन किया गया। उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी प्रस्ताव विभाग को तत्काल भिजवाना सुनिश्चित करें ।
डीएम ने निर्देश दिया है कि जनपद की सभी नदियों में मछली पालन करने के लिए मछुआ समुदाय के लोगों को पट्टा आवंटित करें। वर्तमान शासनादेश के अनुसार नदियों का पट्टा आवंटन मत्स्य विभाग द्वारा किया जाएगा। इसके पूर्व यह कार्य वन विभाग द्वारा किया जा रहा था। डीएम ने सीडीओ/उपाध्यक्ष, मत्स्य विकास अभिकरण को निर्देशित किया है कि वन विभाग के साथ बैठक करके नए शासनादेश के अनुसार नदियों का पट्टा आवंटन कराये।
डीएम ने उपायुक्त एनआरएलएम को निर्देशित किया है कि मछुआ समुदाय की महिलाओं का स्वयं सहायता समूह गठित कराकर मत्स्य पालन के लिए तालाबों का पट्टा उन्हें आवंटित कराएं। साथ ही उन्हें लखपति महिला योजना के अंतर्गत शामिल कराएं। उन्होंने कहा कि जिले में मत्स्य पालन की काफी संभावना है और इसे क्षेत्र का विस्तार करके पूरा किया जा सकता है।
उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि तहसील अंतर्गत ग्राम समाज की तालाबों की सूची तैयार करें तथा मत्स्य पालन के लिए उनका पट्टा आवंटित करें। बैठक में उपस्थित सीआरओ बस्ती नीता यादव ने बताया कि जिले में कुल 9079 तालाब है, जिसमें से 1345 का दस साल के लिए मत्स्य पालन का पट्टा आवंटित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मत्स्य पालन के लिए 5275 तालाब विभिन्न कारणों से अनुपयुक्त है। डीएम ने इसका परीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि 2459 अवशेष तालाबों का पट्टा आवंटन शीघ्रअतिशीघ्र संपन्न कराएं। उप जिलाधिकारी सदर शैलेश दुबे ने बताया कि 27 फरवरी एवं 2 मार्च को तथा भानपुर के उप जिलाधिकारी अतुल आनंद ने बताया कि 1, 3 एवं 6 मार्च को मत्स्य पालन पट्टा शिविर का आयोजन किया गया है। बैठक का संचालन प्रभारी मत्स्य पालक अभिकरण संदीप वर्मा ने किया। बैठक में सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम कमलेश चंद, उप जिलाधिकारी आनंद श्रीनेत तथा गुलाबचंद, उपायुक्त एनआरएलएम रामदुलार, उप निदेशक कृषि अनिल कुमार, एई डॉ. राजेश कुमार, मत्स्य पालक रामजन्म निषाद, अवधेश कुमार वर्मा, नीरज श्रीवास्तव तथा हनीफ मोहम्मद, वैज्ञानिक डॉ. प्रेम शंकर उपस्थित रहे।
मत्स्य पालन के लिए 112तथा मत्स्य बीज बैंक हेतु 3तीन तालाब का हुआ चयन -सिद्वार्थ शुक्ला की रिपोर्ट
purvanchalbulletin
[democracy id="1"]
*गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
purvanchalbulletin
वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
purvanchalbulletin
संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
purvanchalbulletin
*देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
purvanchalbulletin
*गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
purvanchalbulletin
वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
purvanchalbulletin
संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
purvanchalbulletin