गजेंद्र नाथ पांडेय: हेड-पूर्वाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
यूपी के महराजगंज के जनपद नौतनवा में योगी सरकार में वर्दी वाला गुंडा रंगदारी वसूलने वाले को छोड़ बचाव करने वाले एक रिर्पोटर पर रूआब दिखाते हुए हाथ चलाने के साथ थाना पर भी ले जाकर अपमानित करने का मामला प्रकाश में आने के बाद सोमवार को दिन में उपजिलाधिकारी नौतनवा दिनेश कुमार मिश्रा को पत्रकारों ने ज्ञापन सौपकर पुलिस कर्मीक समेत रंगदारी व जबरिया सवारी बैठाने वाले बस चालकों पर कार्रवाई की मांग किया है।
जनपद के वार्ड नंबर 12 सिद्धार्थनगर नगर पालिका परिषद नौतनवा के पत्रकार श्रवण कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय परशुराम यादव समेत तमाम पत्रकारो ने उपजिलाधिकारी नौतनवा दिनेश कुमार मिश्रा को ज्ञापन देकर कार्रवाई की माग किया है कि बीते रविवार को प्रार्थी अपने एक सहयोगी के साथ बाजार में सब्जी खरीदने हेतु गया था। वहां पर पत्रकार ने देखा कि कुछ लोग ऑटो चालक व ऑटो मे बैठे लोगों को गाली गुप्ता देते हुए सड़क पर मारपीट कर रहे थे। पत्रकार ने झगड़े को छुड़ाने की कोशिश की लेकिन झगड़ा करने वालों द्वारा पत्रकार श्रवण व उसके सहयोगी पर भी टूट पड़े। इसी बीच नौतनवा थाना का पुलिसकर्मी अमित वर्मा घटनास्थल पर पहुंचा व पहुंचते ही बगैर जानकारी किए गाली गुप्ता देते हुए थप्पड़ मार कर पत्रकार का काला पकड़कर थाने पर ले आया। पत्रकार ने थाने पर पहुंचकर बताया कि वह एक पत्रकार है और वहां हो रहे झगड़े से उसका कोई तालुकात नहीं है पत्रकार द्वारा यह भी बताया गया कि हो रहे झगड़े को छुड़ाने के लिए ऑटो के पास गया था। विस्तार से घटना बताने के बावजूद भी पुलिस कर्मी द्वारा पुलिसिया अंदाज में दबंगई से उपरोक्त पत्रकार के साथ अभद्रता की गई। गौरतलब है कि सूबे की योगी सरकार मे जब पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है तो जनता के साथ कैसा व्यवहार किया जाता होगा। उपरोक्त प्रकरण के क्रम में सुबह स्थानीय पुलिस ने प्रार्थी की तहरीर पर मारपीट करने वालों व सड़क पर बस/ऑटो खड़ा कर जबरिया सवारी भरने और रंगदारी वसूलने वालों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया है। विचारणीय तथ्य यह है कि असल अपराध तो नौतनवा थाने के पुलिसकर्मी द्वारा किया गया है जिस पर किसी प्रकार की कार्यवाही ना होने के कारण पत्रकार द्वारा शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।