तीस दिवसीय रेशम कीट पालन शुरू हुआ प्रशिक्षण: सिद्धार्थ शुक्ला की रिपोर्ट -पूर्वाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक


पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

*बस्ती।* जनपद मे राजकीय रेशम फार्म कजरीकुंड विकास खंड कप्तानगंज में अनुसंधान प्रसार केंद्र, केंद्रीय रेशम बोर्ड, वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गहन रेशम कीट पालन विषय पर शुरू हो रहे 30 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विशेष सचिव एवं निदेशक (रेशम) सुनील कुमार वर्मा आईएएस द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित रेशम कीटपालकों से मुख्य अतिथि ने चर्चा की तथा रेशम कीट पालन से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। विशेष सचिव एवं निदेशक ने राजकीय रेशम फार्म कजरी कुंड तथा हल्लौर नगरा का निरीक्षण किया। संचालित विभागीय योजनाओ फार्म स्थित, नर्सरी तथा पौधरोपण, चाकी कीट पालन भवन, इनक्यूबेशन चैंबर, नवीन निर्माण हो रहे सामूहिक चाकी कीट पालन भवन आदि का निरीक्षण किया तथा सीएसएस लाभार्थी एवं कीटपालकों से चर्चा की।
उन्होने एफपीओ तथा स्वयं सहायता समूह के माध्यम से कृषकों को जोड़कर वर्तमान 350 मीट्रिक टन के उत्पादन को दोगुना करने के लिए जोर दिया। उन्होने सीएससीएस योजना में आवश्यक संशोधन करने हेतु चर्चा की, जिससे लघु एवं सीमांत कृषकों को लाभान्वित करते हुए लक्ष्यों को निर्धारित समय पर पूरा किया जा सके। इस अवसर पर वैज्ञानिक राम लखन राम, सहायक निदेशक रेशम नितेश सिंह एवं विभागीय कर्मचारी तथा रेशम कृषक उपस्थित रहे।

Leave a Comment