16 फरवरी से माध्यमिक शिक्षा परिषद का शुरू हो रहा बोर्ड की परीक्षा – बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या -डीएम बस्ती

16 फरवरी से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की शुरु हो रही परीक्षा- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर

ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती
बस्ती। जनपद में आगामी 16 फरवरी से शुरू हो रही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में कुल 87248 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। उक्त जानकारी डीएम प्रियंका निरंजन ने दी है। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में 45640 तथा इंटरमीडिएट में 41608 विद्यार्थी बैठेंगे। उन्होंने बताया कि हाई स्कूल में 45541 संस्थागत तथा 99 व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में शामिल होंगे। इसी प्रकार इंटरमीडिएट में 36773 संस्थागत तथा 1976 व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में वर्ष 2022 के सापेक्ष 2023 में कुल 4783 छात्र अधिक पंजीकृत हुए हैं। इसी प्रकार इंटरमीडिएट में 5204 छात्र अधिक पंजीकृत हुए हैं। अधिक पंजीकृत होने वाले छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 9987 है।
उन्होने बताया कि हाईस्कूल में 23300 छात्र एवं 22241 छात्राए संस्थागत तथा 62 छात्र एवं 37 छात्राए व्यक्तिगत तथा इण्टरमीडिएट में 18571 छात्र एवं 18202 छात्राए संस्थागत तथा 2859 छात्र एवं 1976 छात्राए व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित होंगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]