छावनी थाना परिसर में नेत्र परिक्षण का हुआ आयोजन -सिद्वार्थ शुक्ला – बस्ती ब्यूरो

छावनी थाना परिसर में निशुल्क नेत्र परीक्षण कैंप का हुआ आयोजन

रिपोर्ट
सिद्धार्थ शुक्ला जिला ब्यूरो बस्ती

  • परीक्षण कैंप लगी नेत्र रोगियों की लंबी कतार
  • थानाध्यक्ष दुर्गेश पाण्डेय निःशुल्क नेत्र परीक्षण कैम्प में रहे उपस्थित
  • निःशुल्क नेत्र परीक्षण कैम्प में लगभग 130 रोगियों की हुई जांच और हुआ इलाज

बस्ती। जनपद के चर्चित एवं तेजतर्रार थानाध्यक्ष द्वारा छावनी थाने परिसर में निःशुल्क नेत्र परीक्षण कैम्प का किया आयोजन पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के आदेशों के अनुपालन के क्रम मे जनपद बस्ती व अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्रनाथ चौधरी के निर्देश में क्षेत्राधिकारी हरैया शेषनाथ मणि उपाध्याय के निकट पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष छावनी दुर्गेश पांडेय के नेतृत्व में आज दिनांक 13 -02-23 थाना छावनी के परिसर में (नव ज्योति आई हॉस्पिटल) से आए हुए डॉ0अजय कुमार द्वारा शिविर लगाकर थाना छावनी के समस्त गांव से आए हुए पुरुष तथा महिलाओं का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से आए हुए अधिक से अधिक मरीजों को देखा गया एवं उनके नेत्र से संबंधित दवाओं को वितरण किया गया एवं मोतियाबिंद से परेशान मरीजों को ऑपरेशन हेतु एडवाइज किया गया। नेत्र परीक्षण निःशुल्क परीक्षण कैम्प में लगभग 130 पुरुषों तथा महिलाओं का नेत्र परीक्षण किया गया और लगभग 20 पुरुषों तथा महिलाओं के नेत्र में मोतियाबिंद का लक्षण मिला डॉक्टर ने उनका निःशुल्क ऑपरेशन करने के लिए अपने निजी वाहन से अपने नव ज्योति आईहॉस्पिटल ले गए और थानाध्यक्ष दुर्गेश पाण्डेय से यह भी बताया कि मेरे द्वारा जिन पुरुषों तथा महिलाओं को ले जा रहा है अपने नव ज्योति आईहॉस्पिटल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने के पश्चात नि:शुल्क आंख का ड्राप व दवा देकर उनके घर तक पहुंचाऊंगा। छावनी थानाध्यक्ष दुर्गेश पाण्डेय के द्वारा थाना परिसर में दूसरी बार निःशुल्क नेत्र परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया था। कैम्प में गरीब एवं असहाय परिवार के मरीजों को बहुत लाभ हुआ । थानाध्यक्ष दुर्गेश पाण्डेय के इस सराहनीय कार्य का जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Comment