अज्ञात अपराधियों ने युवक को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, जंगल में शव मिलने से हड़कंप – News18 हिंदी

रिपोर्ट – सुशांत सोनी
हजारीबाग. जिला के बड़कागांव प्रखंड के उरीमारी ओपी अंतर्गत जरजरा चौक के पास जंगल में सोमवार को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर युवक को मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान आंगों पंचायत अंतर्गत ग्राम गुड़कुवा निवासी सगबीर उरांव के 26 वर्षीय पुरत्र राजेंद्र उंराव के रूप में की गई है. युवक के माथे व सीने में गोली लगी है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज भेज दिया.

पुलिस ने घटनास्थल से खोखा व वहां से कुछ दूरी पर हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है. मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है. इधर हत्या की खबर सुनते ही गांव में लोगों के बीच दहशत का माहौल है. मृतक राजेंद्र की मौत की खबर परिजनों को मिलने के बाद उनका रो-रोकर के बुरा हाल है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव घर पहुंचा तो मानों परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा हो.

विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही पुलिस
वहीं इस मामले को लेकर बड़कागांव एसडीपीओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस केस के हर पहलू पर तहकीकात की जा रही है. हालांकि किस कारणों से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. बड़कागांव पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह, उरीमारी ओपी प्रभारी प्रभात भूषण सिंह, एएसआई कृष्ण कुमार दुबे ने घटनास्थल का मुआयना किए और जांच में जुटे हैं.

Tags: Murder

Source link

Leave a Comment