हाइलाइट्स
शख्स ने 13 साल की नाबालिग को मरवाने के लिए हायर किया किलर
आरोपी ने हिटमैन को बिटकॉइन में $20,000 का भुगतान किया
कैमडेन संघीय अदालत ने आरोपी को पूरे 10 साल की सजा सुनाई
वॉशिंगटन. अमेरिका के न्यू जर्सी से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. एक 31 वर्षीय शख्स ने न्यूयॉर्क की 13 वर्षीय नाबालिग को मारने के लिए ऑनलाइन हिटमैन हायर किया और उसके बदले बिटकॉइन में $20,000 (16,25,633 रुपये) का भुगतान किया. इस आरोप में गुरुवार को कैमडेन संघीय अदालत ने आरोपी को पूरे 10 साल की सजा सुनाई है. आरोपी ने कोर्ट के सामने अपनी गलती भी स्वीकार की. यह पूरा मामला 2015 से है, जब पीड़िता और शख्स दोनों के बीच ऑनलाइन संवाद हुआ. शख्स ने चैट में लड़की को अश्लील वीडियो और तस्वीरें साझा की. मार्च 2016 में शख्स को चाइल्ड पोर्नोग्राफी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
AP की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी की पहचान जॉन माइकल मुस्बैक के रूप में हुई है. वह न्यू जर्सी के हेडनफील्ड का रहने वाला है. मुस्बैक ने डार्क वेब पर पीड़िता की हत्या के लिए प्लान बनाया, जबकि उसका मामला कोर्ट में चल भी रहा था. उस वेबसाइट का उपयोग करते हुए, मुस्बैक ने ऑनलाइन पीड़िता की हत्या की प्लानिंग की. अभियोजकों ने कहा कि मुस्बैक ने पीड़िता को मारने का फैसला इसलिए किया ताकि नाबालिग उसके खिलाफ लंबित आपराधिक मामले में गवाही न दे सके. आरोपी को अक्टूबर 2017 में बच्ची के खतरे के लिए भी दोषी ठहराया जा चुका था, जिसमें उसे 2 साल की जेल की सजा मिली थी.
Florida Mass Shooting- अमेरिका के फ्लोरिडा में ताबड़तोड़ गोलीबारी, 10 घायल, 2 की हालत गंभीर
संघीय अभियोजकों ने गुरुवार को बताया कि मुस्बैक पर हत्यारे ने अपनी सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त $5,000 का दबाव डाला, तब मुस्बैक अपना $20,000 वापस मांगने लगा. उसने मुस्बैक की जानकारी कानून प्रवर्तन एजेंसी को बताने की धमकी भी दी. वेबसाइट के व्यवस्थापक ने खुलासा किया कि साइट एक स्कैम थी. हालांकि, अभी साजिश का पर्दाफाश कैसे हुआ इसका पता नहीं लग सका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: America, Crime News
FIRST PUBLISHED : February 04, 2023, 08:39 IST