हाइलाइट्स
हत्या की ये घटना बिहार के मधेपुरा जिले की है
ग्रामीणों की मानें तो आरोपी युवक पिछले 10 वर्षों से जमीन-जायदाद हड़पने के लिए लगातार विवाद खड़ा कर रहा था
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पत्नी के साथ फरार हो गया
मधेपुरा. बिहार में एक सनकी शख्स ने पत्नी के साथ मिलकर अपनी बुजुर्ग मां की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी. घटना बिहार के मधेपुरा जिले के सदर अनुमंडल के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खारी गावं की है जबकि मामला संपत्ति विवाद से जुडा है. घटना के सम्बन्ध मृतक महिला के दूसरे पुत्र ने बताया कि वो दरवाजे पर था. आंगन में उसका भाई और उसकी पत्नी ने अचानक मां को पटक कर उसका गला काट दिया जिससे कुछ समय में ही उसकी मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद पति-पत्नी फरार हो गए. आरोपी पर अपने पिता को भी दस साल पहले जान से मारने का आरोप है.
मृतका के दूरसे बेटे ने बताया कि घटना होते देख जब उसकी पत्नी और बच्चों ने बुजुर्ग महिला को बचाना चाहा तो हत्यारे ने उन पर भी हमला करना चाहा. जब बच्चों ने शोर मचाया तो सनकी युवक अपनी पत्नी के साथ घर के पीछे के रास्ते से भाग गया. पुलिस ने घर के बगल में ही इस घटना में उपयोग किया हुआ खून से सना जंग लगा हुआ कचिया भी बरामद किया है. ग्रामीणों की मानें तो आरोपी युवक पिछले 10 वर्षों से घर में जमीन जायदाद हड़पने के लिए लगातार विवाद खड़ा कर रहा था. उसने अपने निसंतान चाचा और बड़े भाई पर भी कई बार झूठे आरोप लगाए थे.
आरोपी की पहचान संतोष यादव और उसकी पत्नी रूबी देवी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि सनकी संतोष यादव पिछले 15 दिनों से घरवालों को परेशान करने की नियत से लगातार साजिश रच रहा था. संतोष के पिता देवेन यादव पूर्व में पीएचईडी में सरकारी नौकरी करते थे. उनके पिता दो भाई हैं. संतोष के बड़े चाचा को संतान नहीं है इस कारण से उनके हिस्से की जमीन को भी हड़पने के लिए दो-तीन दिन पहले उनसे भी मारपीट किया था.
इससे पहले बीते 26 जनवरी को संतोष ने अपने बच्चे के अपहरण का आरोप भी अपने बड़े भाई शैलेंद्र और मां पर लगा दिया था, इस कारण से घर में तनाव का माहौल बना हुआ था. संतोष पूरे प्लान के तहत काम कर रहा था. उसने अपनी बाइक को घर की बजाए घर के पीछे स्थित बांसबाड़ी में खड़ा कर रखा था. संतोष की पत्नी रूबी देवी ने सास को आंगन में पटक कर गला दबा दिया और फिर संतोष ने घर में छिपा कर रखे गए जंग लगे कचिया से मां चिरैया देवी का गला रेत दिया.
घटना को अंजाम देने के बाद वह घर के पीछे स्थित अपनी बाइक से पत्नी के साथ फरार हो गया. परिवार वालों की मानें तो इसी बेटे ने 2012 में पिता को भी जिंदा जला दिया था. पिछले एक सप्ताह से संतोष अपने घर के कीमती सामानों को गुपचुप तरीके से कहीं बाहर ले जाकर रख रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Madhepura news
FIRST PUBLISHED : February 04, 2023, 15:17 IST