रिपोर्ट – मृत्युंजय कुमार
बोकारो. जिले के बीएस सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बारी कोऑपरेटिव मोड स्थित श्री शिव शंकर मंदिर में चोरी हो गई. मंदिर के परिसर में स्थित दुर्गा मंदिर में देर रात चोर ताला तोड़कर दान पेटी में रखें रुपए निकाल ले गए. खटपट की आवाज से पड़ोस के लोग जग गए. शोर होने पर चोर मंदिर से भाग गया. इस दौरान उसने मंदिर में रखी दुर्गा प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया.
घटना की सूचना पर सिटी डीएसपी की अगुवाई पुलिस टीम मौके पर पहुंची. तब तक मंदिर के पास लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई थी. बीएस सिटी थाना सहित कई थानों की पुलिस रात से मंदिर के पास कैंप कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी में चोर की तस्वीर भी कैद हो गई है. भागने के क्रम में चोर का चप्पल मंदिर में ही छूट गया है. डॉग स्क्वायड के सहारे चोर की तलाश की जा रही है. पुलिस रात से ही छापेमारी अभियान में जुटी है.
सिक्का गिरने पर लोगों को हुई जानकारी
प्रत्यक्षदर्शी दुकानदार ने बताया कि वह रात करीब 11.30 बजे दुकान बंद कर घर जा रहा तो मंदिर में सिक्का गिरने की आवाज सुनाई दी. मंदिर में देखा तो एक चोर मौजूद था. हो हल्ला करने पर वह मौके से भाग खड़ा हुआ. वहीं मंदिर के पुजारी नारायण कुमार पांडे ने बताया कि चोर पहले बजरंगबली मंदिर के मुख्य दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया. जब ताला नहीं टूटा तो बगल में स्थित मां दुर्गा के मंदिर में स्थापित मूर्ति और मंदिर को क्षतिग्रस्त करते हुए पीछे के दरवाजे से मंदिर का ताला तोड़कर प्रवेश कर दान पेटी में रखे रुपयो की चोरी कर ली.
जल्द होगा मामले का खुलासा- सिटी डीएसपी
वहीं, सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति की तस्वीर कैद हुई है. चोरी करने वाला नशे में था. ऐसा प्रतीत हो रहा है. चोर की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. जल्द मामले का उद्भेदन किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bokaro news, Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : February 04, 2023, 15:48 IST