हाइलाइट्स
बिहार के बेगूसराय जिले में मुखिया की हत्या कर दी गई थी
पुलिस ने इस केस में शूटर्स को गिरफ्तार किया है
हत्या की वजग चुनाव में मिली हार बताई जा रही है
बेगूसराय. बिहार की बेगूसराय पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए महज 72 घंटों के अंदर मुखिया हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इसके साथ ही हत्या में संलिप्त मोहम्मद अंजुम, फरहान एवं इश्तियाक को गिरफ्तार कर लिया, हालांकि मुख्य अभियुक्त महफूज अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. महफूज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा न्यायालय से कुर्की जब्ती का वारंट एवं गिरफ्तारी वारंट की मांग की गई है.
गौरतलब है कि गुरुवार की दोपहर उस वक्त अपराधियों ने परना के मुखिया वीरेद्र शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वह पंचायत के काम से जिला मुख्यालय बेगूसराय आ रहे थे. पूरा मामला नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के परना गांव का है. पुलिस कप्तान योगेंद्र कुमार ने बताया कि चुनावी रंजिश की वजह से चुनाव में हारे हुए मोहम्मद महफूज के द्वारा पूरे घटना की साजिश रची गई और उक्त घटना को शूटर के माध्यम से अंजाम दिलवाया गया.
बताया जा रहा है कि मुखिया चुनाव के दौरान मोहम्मद महफूज को परना पंचायत के मुखिया वीरेंद्र शर्मा ने मात्र 20 वोटों के अंतर से हराया था और इसी को लेकर मोहम्मद महफूज के द्वारा लगातार मुखिया को धमकी भी दी जा रही थी. फिलहाल पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है। लेकिन घटना के बाद राजनीतिक दलों ने भी उक्त मामले को काफी उछाला.
चूंकि मृतक मुखिया वीरेंद्र शर्मा भाजपा के परना पंचायत के पिछड़ा प्रकोष्ठ के सक्रिय कार्यकर्ता थे इसलिये मुखिया वीरेंद्र शर्मा की हत्या के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा एवं विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी भी परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे थे और सरकार को घेरा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Begusarai Crime News, Bihar News
FIRST PUBLISHED : February 04, 2023, 15:57 IST