सीएमओ महराजगंज के निर्देश पर अड्डा बाजार में एक झोलाछाप डॉक्टर की दूकान सील-अर्जुन जायसवाल की रिर्पोट

सीएमओ महराजगंज के निर्देश पर अड्डा बाजार में एक झोलाछाप डॉक्टर की दूकान सील-अर्जुन जायसवाल की रिर्पोट

पूर्वांचल बुलेटिन
अर्जुन जायसवाल
पुरंदरपुर महराजगंज संवाददाता

महराजगंज जनपद के ब्लॉक लक्ष्मीपुर क्षेत्र के अड्डा बाजार निवासी सुबाष चन्द अग्रहरि ने शिकायत पत्र के माध्यम से गाँव के ही एक झोलाछाप डाँक्टर पर अवैध तरीके से क्लिनिक संचालन का आरोप लगाया था।जिसे संज्ञान में लेते हुए जनसूचना आयोग लखनऊ के पत्र पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने कमेटी गठित की जिसमें लक्ष्मीपुर सीएचसी प्रभारी डॉ दिवाकर राय व सीएचसी प्रभारी रतनपुर डॉ अमित राव गौतम द्वारा जांच के दौरान पाया गया कि क्लिनिक संचालक पी के बोस अपने ही आवास में इलाज कर रहे थे।

झोलाछाप डॉक्टर की दूकान सील करते हुए स्वास्थ्य क्रर्मिक

क्लिनिक से सम्बंधित अभिलेख मांगा गया लेकिन पीके बोस द्वारा कोई भी अभिलेख प्रस्तुत नही किया गया।तत्काल क्लिनिक को सील करते हुए जांच टीम द्वारा नौतनवा थाने में तहरीर देकर पीके बोस पर मुकदमा दर्ज करने हेतु दी गयी तहरीर पर नौतनवा पुलिस ने मेडिकल कॉउंसिल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही में जुट गयी है|

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared