कानपुर में पुलिस टीम पर रात्रि में बदमाशों ने छत के ऊपर से चलाई गोलियां ,सीओ समेत आठ पुलिस कर्मी हुए शहीद-

कानपुर में पुलिस टीम पर रात्रि में बदमाशों ने छत के ऊपर से चलाई गोलियां ,सीओ समेत आठ पुलिस कर्मी हुए शहीद-

[youtube=https://www.youtube.com/watch?v=Fql9keN5III&w=320&h=266]
पूर्वांचल बुलेटिन
अर्जुन यादव
ब्यूरो चीफ देवरिया

सूबे के कानपुर में बदमाशों ने रात्रि का अंधेरा व छत का लाभ उठाते हुए पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। जिससे एक सीओ , एसएचओ समेत आठ पुलिस कर्मी शहिद हो गए। जब की चार पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए है ।जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है । पुलिस टीम एक बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए गई थी ।गोली चलाने वाले बदमाशों को गिरफ्तारी के लिए रात्रि में ही अगल बगल के जिलों को सील कर दिया गया है।तथा हरहाल में गिरफ्तार करने के लिए आदेश जारी किए गए हैं।

बृहस्पतिवार को रात्रि में कानपुर नगर के गांव बिकरू में  हिस्ट्रीशीटर अपराधी विकास दुबे को गिरफ्तारी के लिए सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्र व शिवराजपुर एसओ महेश यादव ,एक सब इंस्पेक्टर व पांच पुलिस कर्मी एक दर्ज मुकदमे के मामले में गिरफ्तारी के लिए गए हुए थे। हिस्ट्रीशीटर बिकास दुबे व उसके साथ छत पर कमरे में थे । पुलिस टीम को मकान के तरफ आते देख अंधाधुंध गोली चला दिए । जिससे सीओ व एसओ,एक सब इंस्पेक्टर व पांच पुलिस कर्मी सहिद हो गए। पुलिस टीम के सहिद होने की सूचना कानपुर से लेकर प्रदेश के राजधानी लखनऊ तक फ़ैल गई।बिकास दुबे व उसके साथियों के गिरफ्तारी के लिए अगर बगल के जिला को सील कर दिया गया है । डीजीपी ,एडीजी, डीआईजी आईजी समेत ने सख्त निर्देश दिए हैं कि हर हाल में बिकास दुबे व उसके साथियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए ।जिसके लिए एसटीएफ की टीम समेत पुलिस की तमाम टीम नाकाबंदी कर तलाश जारी रखा है।

कानपुर में एक पुलिस के जवान ने खून देकर बचाई थी मासूम की जान

सूबे के कानपुर में 112नंबर डायल में तैनात पुलिस के जवान ने अपनी दिलेरी दिखाते हुए अपना खून देकर एक मासूम की जान बचाई थी ।उस मासूम के परिजनों के लिए पुलिस देवदूत बन कर आया था । लेकिन बदमाशों की टीम ने पुलिस क्रर्मियो पर दानव बनकर गोलियां बरसा दी । जिससे जनता के लिए देवदूत बन कर सेवा देने वाले आठ जवान को शहिद करा दिया । आखिर इन पुलिस क्रर्मियो की करता गलती थी ।सिर्फ हिस्ट्रीशीटर बिकास दुबे की गिरफ्तारी ही करने गए थे ।

वैश्विक महामारी जनता के साथ खड़ी पुलिस -अपराधी के गिरफ्तारी में शहिद हुए पुलिस जवान को नमन

जो पुलिस वैश्विक महामारी चौबिस घंटा  जनता के सेवा में खड़ी है । अपने मां बाप भाई बहन बेटा बेटी पत्नी को त्याग कर कोरोना संक्रमण से बचाव कर रहे थे ।आज वही जवान अपने लिए नहीं सिर्फ जनता के रक्षा के लिए ही बदमाशों को गिरफ्तारी के लिए गए थे ।लेकिन बदमाशों ने गोली मारकर शहिद कर दिया । जिसका खबर सुनने के बाद दिल दहला दिया है, ऐसी घटना की कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती है । एक तरफ पुलिस प्रशासन इस महामारी के दौरान हमारी रक्षा में सदैव खड़ी रहती है वही ऐसी वारदात बहुत दुखी करती है शहीद जवानों को शत शत नमन 

Leave a Comment