जलसा का आयोजन 28 फरवरी को

जलसा का आयोजन 28 फरवरी को

गजेन्द्र नाथ पांडेय ,


पूर्वांचल बूलेटिंग 

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के गांव मुसवाचक मोहनापुर में स्थित मदरसा जामिया अलहतनातस सुन्नातिया गर्ल्स कालेज के परिसर में 28 फरवरी को जलसा का आयोजन किया गया है।जलसा के प्रमुख अतिथि संमा हरियाना की होगी।उक्त आशय की जानकारी मदरसा के प्रबंधक व पूर्व प्रधान समसुलहक खां ने दिया है।

Leave a Comment