रोडवेज बस व बोलेरो के जोरदार ठक्कर में दो की मौत
गजेन्द्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन
सुबह में बिमार महिला का इलाज कराने के लिए जाते समय हुआ हादसा
महराजगंज जनपद के फरेंदा में बृहस्पतिवार को सुबह में बड़ा हादसा हो गया। हाइवे के दक्षिणी बाईपास पर रोडवेज बस व बोलेरो से भिडंत हो गई। इस हादसे में बोलेरो चालक व गाड़ी में बैठी एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।फरेंदा क्षेत्र के ग्राम पिपरा तहसीलदार निवासी रामदेव की पत्नी राजमती देवी बीमार चल रही थीं। गुरुवार की सुबह गोरखपुर में किसी डाक्टर से दिखाने के लिए परिजन उन्हें बोलेरो गाड़ी से लेकर निकले। बोलेरो चालक रवि चौधरी (26) चला रहा था। गोरखपुर जाते समय फरेंदा दक्षिणी बाईपास पर यह हादसा हो गया। मौके पर ही चालक रवि व महिला राजमती की मौत हो गई।
जबकि राजमती का बेटा सुमित यादव व एक महिला चानमती देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। फरेंदा सीएचसी से गंभीर रूप से घायल सुमित को सिर में अधिक चोट लगने के कारण तत्काल मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।