नौ दिवसीय श्रीविष्णु महायज्ञ का निकला कलश यात्रा
गजेन्द्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन
पुरंदरपुर।थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत समरधीरा चौराहा पर नौ दिवसीय श्रीविष्णु महायज्ञ का कलश यात्रा बृहस्पतिवार को दिन में बैदिक मंत्रोच्चारण के बिच पूजन अर्चन कर एक सौ एक्यावन कन्याओं समेत श्रद्वालूओ ने कलश यात्रा निकाला ।
बृहस्पतिवार को दिन में श्रीबिष्णुमहायज्ञ के मंडप में बैदिक मंत्रोच्चारण के बिच 151कन्याओ ने कलश पूजन कराने के बाद भक्ति गीत गाते हुए अश्व एवं गाजे बाजे के साथ जयकारे लगाते हुए समरधीरा से पकडीहा, सुधारपुर, बरगदवा विशुनपुर, काशीराम महदेवा, रघुनाथपुर, होते हुए अमहवा घाट रोहिनी नदी पर पहुंचे ।यज्ञाचार्य राकेश पांडेय वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां गंगा का पूजन कराने के कलश में जल भरवाया ।कलश को लेकर श्रद्वालू यज्ञ मंडप में पंहुच कर स्थापित किया। इस अवसर पर संचालक श्री रामचरन उर्फ त्यागी जी महाराज, केशव जयसवाल, प्रचार प्रसार प्रदेश महामंत्री जनकल्याण योजना अशोक जयसवाल, उमेश चन्द, भोला जयसवाल, कपिल जयसवाल, हरिलाल, अनिल जयसवाल, तिलक अग्रहरि, अक्षय जयसवाल, बसकी, गुड्डू, सुनील, बृजेश, मोतीलाल, गब्बू सेठ, मनोज अग्रहरि, प्रेमलाल, नंदलाल, लक्खी, मोनू पासवान, मंगरु जयसवाल, डॉ राकेश सिंह, एवं समस्त ग्रामवासी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।