कमिश्नर गोरखपुर ने महराजगंज के बनग्राम सूरपार में जनचौपाल लगाकर जाना बिकास का हाल

कमिश्नर गोरखपुर ने महराजगंज के बनग्राम सूरपार में जनचौपाल लगाकर जाना बिकास का हाल  

बनग्राम में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने का निर्देश 

गजेन्द्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन
गोरखपुर कमिश्नर जयंत नार्लीकर ने शुक्रवार को दिन में महराजगंज जनपद के बनग्राम सूरपार में जनचौपाल लगाकर बिकास कार्यो की समीक्षा करने के साथ ही सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को बनग्राम के पात्रों तक पहुंचाने का निर्देश दिया है। लापरवाही मिलने पर बिभागीय अधिकारियों पर भी कार्रवाई करने के लिए चेतावनी दी है।मण्डलायुक्त के दौड़े से जिले के समस्त विभागीय कर्मचारियों ने अपने अपने समस्त ब्यौरा के साथ उपस्थित रहे।चौपाल में  मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर के साथ डीएम डॉक्टर उज्जवल कुमार भी रहे हैं। 
मंडला आयुक्त के समक्ष ग्रामीणों के शिकायतों से रूबरू होते हुए कहां कि शीघ्र  योजनाओं को  पात्रों तक मुहैया कराई जाए।  तत्पश्चात  उन्होंने  जल निगम  के  अधिकारी से खरी खरी  ब्यौरा लेते हुए अति शीघ्र उक्त ग्राम में ओवरहैड टैंक सुचारू रूप से मुहैया कराई जाने का निर्देश दिया है।जिससे  ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल टोटी के माध्यम से प्रत्येक घर को संचालित किया जाए। श्रम विभाग के अधिकारियों के तहत संबोधन में ग्रामीणों को बताया कि 100 दिन जिस व्यक्ति का मनरेगा के तहत कार्य पूर्ण होता है। वह अपना पंजीकृत अवश्य करावे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं को पूर्ण रूप से ग्रामीणों तक मुहैया कराई जाए। मुख्यमंत्री आवास, शौचालय, गैस कनेक्शन ,राशन कार्ड,जॉब कार्ड,कन्या  सुमंगला योजना,  प्रत्येक माह एएनएम के तहत गर्भवती महिलाओं को आयरन कैप्सूल एवं टीकाकरण व पशुओं को टीकाकरण, आंगनबाड़ी केंद्रों से आशा  बच्चों के बीच  पुष्टाहार वितरण, छात्रों के बीच  माध्यम भोजन  एवं  पुस्तक  स्कूल ड्रेस , सहित अन्य योजनाओं को प्रत्येक विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ग्रामीणों को समय से  दिया जाए। मंडलायुक्त  जाते समय उक्त ग्राम में तालाब का निरीक्षण कर कहां की सबसे पहले ग्रामीण अपने प्रति अजीवीकापोर्जजन अपनाएं एवं सुख समृद्ध प्राप्त करें। इस दौरान जांच हेतु आवास लाभार्थी 310  पूर्ण 248, शौचालय  लाभार्थी  333  जिसमें  10  का निर्माण  चल रहा है  व 30 का आवेदन हेतु किया गया,राशन कार्ड एवं अंतोदय 333 पात्रों को पूर्ण रूप से वितरण हेतु ,गैस कनेक्शन के तहत 360 पात्रों तक उपलब्ध हेतु।सामूहिक शौचालय पर मंडलायुक्त ने इस दौड़े में वन ग्राम के चहुमुखी विकाश के जायजा लेने के साथ साथ चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों को बाताया / सुनाया कि जिस योजनाओं के लिए शिकायत मिलती रही तुरन्त उस बिभाग के अधिकारी को बुलाकर मौके पर मामले को जल्द पूरा करने का आदेश दिया।कुल मिलाकर मण्डलाअयुक्त द्वारा गांव के कार्यो पर अपनी सन्तुष्टि जाहिर करते हुए पुनः सरकार द्वारा चलाये गए योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुचने का आदेश दिया। 
गजेन्द्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन

Leave a Comment