मां के नाम की संपत्ति का वरासत कराने के लिए तहसील नवतनवा का चक्कर लगा रहे हैं बेटे

मां के नाम की संपत्ति का वरासत कराने के लिए तहसील नवतनवा का चक्कर लगा रहे हैं बेटे  


राजस्व क्रर्मियो से आजिज आकर पुत्रो ने वरासत के लिए डीएम महराजगंज से लगाई गुहार 

गजेन्द्र नाथ पांडेय

पूर्वांचल बुलेटिन

महराजगंज जनपद के नवतनवा तहसील के राजस्व क्रर्मियो से आहत होकर मृतक मां के नाम की संपत्ति का वरासत कराने के लिए डीएम महराजगंज से नवतनवा के तीन पुत्रों ने शिकायत पत्र देकर गुहार लगाई है।जब की शासन का निर्देश है कि संपति के वरासत में लापरवाही करने वाले क्रर्मियो पर कार्रवाई होगी।वरासत को लेकर डीएम महराजगंज ने समाधान दिवस व तहसील संर्पूण समाधान दिवस पर वरासत के लिए निर्देश जारी करते रहते है। 

नवतनवा नगरपालिका के वार्ड नंबर 7घनश्यामनगर निवासी रमाशंकर जायसवाल, मुरलीधर जायसवाल व सुधाकर जायसवाल पुत्रगण स्वर्गीय लालचंद जायसवाल ने जिलाधिकारी महराजगंज उज्जवल कुमार को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि मांता चंद्रावती देबी की मृत्यु 11जनवरी 2019में हो गई है।जिनके नाम से अराजी भूमिधरी कैथवलिया उर्फ बरगदही,धौरहरा ,पैसिया बाबू व कुमसेरी उर्फ बिशुनपुरा में है।चारों मौंजा में राजस्व लेखपाल श्रीरामगुप्ता,विजय कुमार श्रीवास्तव, मोतीलाल व बिनोद पटेल नियुक्त हैं।मृतक मां के नाम की भूमधरी जमीन का वरासत कराने के लिए पेपर पूर्ण कर राजस्व क्रर्मियो को दे दिया गया है। लेकिन राजस्वकर्मी वरासत कराने के जगह पर तहसील का परिक्रमा करवा रहे हैं। पीड़ित तीनों भाइयों ने जिलाधिकारी महराजगंज से मांग किया है कि जांच कराकर मां के नाम की भूमिधारी के जमीन का वरासत कराई जाए।

इस संबध में तहसीलदार नवतनवा अशोक कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं था । पीड़ितो के जांच पत्र मिलते ही आवश्यक कार्रवाई कराते हुए जमीन का वरासत होगा।

Leave a Comment