आठ किलो गांजा के साथ रानीपुर चौराहा पर एक महिला गिरफ्तार
एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज कर पुलिस ने भेजा जेल
पूर्वांचल बुलेटिन
पुरंदरपुर।पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर चौराहा पर रबिवार को सुबह में आठ किलो गांजा के साथ एक महिला को गिरफतार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के रानीपुर चौराहा निवासी घनश्याम शुक्ला की पत्नी बिभा शुक्ला रबिवार को सुबह में लगभग 8 30 मिनट पर 8किलो गांजा अपने बैग रख कर चौराहा पर बस का इंतजार कर रही थी गोरखपुर ले जाने के लिए।मूखबिर ने पुरंदरपुर पुलिस को सूचना दे दिया।मौके पर महिला हमराहियों को एसो पुरन्दरपुर शाह मोहम्मद पंहुच गए । महिला पुलिस को अपने तरफ आते देखा बैग को लेकर भागने लगी तो महिला पुलिस क्रर्मियो ने दबोच लिया । पुलिस ने महिला पर एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
इस संबध में एसओ पुरंदरपुर शाह मोहम्मद का कहना है कि आठ किलो गांजा महिला के बैग से बरामद हुआ है ।जिस पर कार्रवाई कर जेल भेजा गया है।