तीन अदद मोबाइल के साथ दो चोर गीरफ्तार
पुलिस ने भेजा जेल
महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर चौराहा पर शुक्रवार को रात्रि में सहजजन सेवा केंद्र व मोबाइल के दुकान से हुए चोरी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने मोबाइल बरामद कर दो चोर को गीरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना अध्यक्ष पुरंदरपुर शाह मोहम्मद ने बताया कि बिशुनपुर कुर्थिया निवासी प्रद्युम्न चौहान का मोबाइल का दुकान व सहजजन सेवा केंद्र जगदीशपुर चौराहा पर है । शुक्रवार को रात्रि में ताला तोड़कर मोबाइल व चार्जर को चोर उठा ले गए थे। शनिवार को दिन में चौहान ने तहरीर देकर अज्ञात चोरों पर चोरी का केस दर्ज कराया था। शनिवार को देर रात्रि में पैसिया ललाइन चौराहा पर दो लोग बस का इंतजार कर रहे थे गोरखपुर जाने के लिए।गश्त कर वापस आते समय जानकारी मांगा गया तो दोनो ने सही जवाब नहीं दे पाए ।तलाशी में तीन अदद मोबाइल व दो चार्जर मिला । पुछताछ में एक ने अपना नाम सिराज खां पुत्र सुहेल खां निवासी हरदी थाना पश्चिमी चंपारण बिहार व दूसरा मुहम्मद जावेद पुत्र मुहम्मद इलीयास निवासी व कोल्हुई महराजगंज बताते हुए चोरी करने का जुर्म कबूल कर लिया। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।