शिव सेवा समिति लक्ष्मीपुर ने समाज में नाम रोशन करने के साथ ही लक्ष्मीपुर एकमा के बिकास के लिए आया आगे

शिव सेवा समिति लक्ष्मीपुर ने  समाज में नाम रोशन करने के साथ ही लक्ष्मीपुर एकमा के बिकास के लिए आया आगे 

पूर्वांचल बुलेटिन
गजेन्द्र नाथ पांडेय

—  प्रदेशके डिप्टी सीएम को दिया बिकास के लिए ज्ञापन 

पूर्वांचल बुलेटिन

ब्यूरो 

प्रदेश के महराजगंज जिला के लक्ष्मीपुर क्षेत्र के लक्ष्मीपुर एकमा बाजार एशिया महाद्वीप में अपना एक पहचान अंग्रेजों के भी शासन में बनाया था । लेकिन देश को आजादी मिलने के बाद इसके पहचान पर ग्रहण सा लग गया।स्थानिय लोगो के सहयोग से जनप्रतिनिधियों ने पहचान बनाने के लिए समय समय पर लक्ष्मीपुर में घोषणाएं तो किया । लेकिन मात्र घोषणा तक ही लक्ष्मीपुर एकमा बाजार रह गया।इधर कुछ बर्षो से बाजार के रहने वाले लोग शिव सेवा समिति बनाकर गरीब परिवार के कन्याओ का शादी कराकर प्र्रदेश में अपना एक पंहचान तो काएम कर ही दिया है। लेकिन शिव सेवा समिति के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लक्ष्मीपुर एकमा बाजार का पुन: पहचान कायम रखने के लिए सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को ज्ञापन दिया है ।शिव सेवा समिति के सदस्यों ने जिस विश्वास के साथ डिप्टी सीएम मौर्या को दिया है उस पर लक्ष्मीपुर एकमा बाजार को पहचान मिल गया तो यह सामाजिक कार्यकर्ता समाज के हित को लेकर प्रदेश में अपना एक योगदान दे सकेंगे।शिव सेवा समिति द्वारा दिए गए मांग पत्र निम्नवत है।

1. लक्ष्मीपुर (ग्राम एकमा) को पैसिया ललाइन,हथियागढ़,कहरपुरवा,बरगदवा मधुबनी को सम्मिलित कर टाउन एरिया घोषित किया जाय।
2 लक्ष्मीपुर एकमा ग्राम में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जो कि कस्बे के मुख्य मार्ग है को यथाउचित चौड़ीकरण किया जाय,जिससे जाम की समस्या से निजात पाया जा सके।
3 लक्ष्मीपुर एकमा ग्राम से एक बायपास अथवा रिंगरोड का निर्माण कराया जाय जो कि पैसिया-खोरिया व एकमा-मल्हनी फुलवरिया सम्पर्क मार्ग को जोड़ सके।
4 लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन पर संभावित दुर्घटना को देखते हुए उपरिगामी पथ ओवरब्रिज बनवाया जाय,व यात्री सुविधा बढ़ाया जाए।
5 लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन पर दुर्ग एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित कर आरक्षण केंद्र की स्थापना की जाय।
6 वन विभाग के ट्रांवे लाइन को विस्तार देकर निचलौल के दर्जिनिया ताल स्थित घड़ियाल प्रजनन केंद्र तक, सिंघरहना ताल का सुंदरीकरण,व टेडीघाट से गंगा पुर के बीच स्थित ताल का सुंदरीकरण के ट्रांवे को विस्तारित किया जाय।
7 लक्ष्मीपुर क्षेत्र स्थित श्रीनगर ताल का सुंदरीकरण कर पक्षी विहार के रूप में विकसित कर 10 वर्षों से टूटे पुल का निर्माण करा हजारों की आबादी को राहत दिया जाय।
8 लक्ष्मीपुर क्षेत्र स्थित बनाराशिया कला जो कि संभावित रामग्राम व महात्मा बुद्ध की ननिहाल है को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित कर ट्रांवे लाइन से जोड़ा जाए।
9 लक्ष्मीपुर क्षेत्र जो कि कृषि उत्पादक क्षेत्र है से सम्बंधित कारखानों की स्थापना कर रोजगार सृजन कर पलायन को रोका जाए।

Leave a Comment