लक्ष्मीपुर क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत के प्राथमिक स्कूल में मानक के बिपरीत बाउंड्रीवाल निर्माण का आरोप

लक्ष्मीपुर क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत के प्राथमिक स्कूल में मानक के बिपरीत बाउंड्रीवाल निर्माण का आरोप  

 — बिभागीय अधिकारियों की लापरवाही देख ग्रामिणो ने तहसील दिवस पर शिकायत पत्र दिया

पूर्वांचल बुलेटिन 
लक्ष्मीपुर  ब्यूरो

महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत टेढ़ी में मानक के बिपरीत स्कूल परिसर में बाउंड्रीवाल का हो रहे निर्माण का आरोप लगाते हुए गांव के लोगों ने तहसील दिवस नवतनवा में शिकायत पत्र देकर जांच कराकर कार्रवाई की मांग किया है।गांव के लोगों का यह भी आरोप है की ब्लाक मुख्यालय पर शिकायत किया गया ।लेकिन संबधित विभागीय अधिकारी जांच करने से कतरा रहे हैं। क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेढ़ी निवासी राजेंद्र,राजन,भोला, सुरेश,शेषमुनि,दुर्गेश,प्रेम यादव, तुफानी ने मंगलवार को तहसील दिवस पर पर शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया कि बैरीकुंड व पथरहिया के प्राथमिक स्कूल के परिसर में बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निमार्ण करा रहे ब्यक्ति के द्वारा बहुत कम जमीन में खुदाई कर निव पर सेम व दोएम दर्जे का इंट में लोकल बालू व लोकल सिमेंट से बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जा रहा है।गांव के लोगों का यह भी है कि जिसका शिकायत ब्लाक मुख्यालय लक्ष्मीपुर में किया गया तो बिभागीय अधिकारी जांच करने से कतरा रहे हैं।ग्रामिणो ने तहसील दिवस में दिए गए शिकायत पत्र में मांग किया है कि जांच कराकर कार्रवाई किया जाए। इस संबध में बीडीओ लक्ष्मीपुर अनिल कुमार यादव का कहना है कि मामला संज्ञान में है ।अगर मानक के बिपरीत निर्माण कार्य हो रहा है तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई होगा।

Leave a Comment