अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय में संबद्व उप निदेशक के मृत्यु पर मदरसा शिक्षकों ने किया शोक सभा
दिवंगत आत्मा के शांति के लिए प्रर्थना
पूर्वांचल बुलेटिन
गजेन्द्र नाथ पांडेय
ब्यूरो
प्रदेश के मदरसा शिक्षकों के समस्या का समय निस्तारण कराने वाले निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण में संबध उपनिदेशक मुकेश कुमार चंदानी के मृत्यु की सूचना मिलते ही प्रदेश भर के मदरसा शिक्षकों ने शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया ।
मुकेश कुमार चंदानी लखनऊ अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय लखनऊ में उप निदेशक पद पर संबध थे । चंदानी अपने कार्यों से मदरसा शिक्षकों व प्रबंधकों पर अपना एक पंहचान बना दिया था समस्या निराकरण को समय कराने को लेकर। चंदानी की मृत्यु लखनऊ में मंगलवार को हो गई । जैसे ही मदरसा शिक्षकों व प्रबंधकों को मृत्यु की सूचना मिली तो शोकाकुल हो गए । प्रदेश के मदरसा शिक्षकों ने जगह सोकसभा कर दिवंगत आत्मा के शांति के प्रर्थना किया । एमटा अल्लाह पाक से दुआ है कि, दिवंगत आत्मा को शांति दे और उनके परिवार व रिश्तेदार वालो को सब्र जमील आता फरमाए ।दिवंगत आत्मा के शांति हेतु सिद्धार्थनगर जनपद स्थित कार्यालय पर , उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण लोकप्रिय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री विजय प्रताप यादव जी के अध्यक्षता में कार्यालय के कर्मचारियों समेत मदरसा प्रबंधको आधुनिक विषय अध्यापको समेत जनपद के इंडिया न्यूज से बड़े भाई श्री विक्रांत जी समेत तमाम लोगो के साथ साथ एमटा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अख्तर कमाल मेकरानी व पदाधिकारियों के साथ दिवंगत आत्मा के शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया ।