सूबे के सीएम का अभियान सफल बनाने में लगे नगरपालिका अध्यक्ष नवतनवा
पूर्वांचल बुलेटिन
गजेन्द्र नाथ पांडेय
ब्यूरो
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रदेश में गंभीर बिमारियों से निपटने के लिए चलाए जा रहे अभियान में नवतनवा नगरपालिका के अध्यक्ष गुड्डू खां ने शामिल होकर नगरपालिका के अंदर सफल बनाने के लिए जागरुकता अभियान स्थानिय लोगो के साथ मिलकर चला रहे हैं।
संचारी रोगों और दिमागी बुखार पर नियंत्रण पाने के लिए आज नौतनवा नगर पालिका ने विशेष अभियान के तहत विभीन्न स्कूलों,नगर पालिका कर्मियों,स्वास्थ विभाग व आँगनबाणी कार्यकत्रियों के साथ नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान की अगुआई में नौतनवा स्थित मॉडल प्राथमिक पाठशाला से निकली रैली को झंडी दिखाकर खान ने रवाना किया। इस रैली में बच्चे अपने हाथों में तख्तियां लेकर मॉडल स्कूल से निकले और पुरानी नौतनवा होते हुए,अटल चौक,घण्टाघर, सरदार शहीद भगत सिंह चौक,जायसवाल मोहल्ला, हनुमान चौक होते हुए पुनः मॉडल स्कूल पर पहुचकर समाप्त हुई । खान अपने सम्बोधन में कहा कि “संचारी रोग के रोकथाम व बचाव हेतू प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना पड़ेगा। तभी दिमागी बुखार व अन्य विमारियों से मजबूती के साथ लड़ा जा सकता है। तब जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वास्थ्य अभियान उत्तर प्रदेश में सफल होगा। जिसके लिए प्रत्येक नागरिक कि जिम्मेदारी बनता है। इस अवसर पर नौतनवा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र कुमार राव, डॉ0 अमित राव गौतम,बन्टी पाण्डेय,शाहनवाज खान, प्राचार्य शोभाराम शाहू, राजेश ब्वाएड, राजेन्द्र जाय0,अमित यादव,संजय मौर्या, वृजेश मणि त्रिपाठी,किसमती देवी,दुर्गावती देवी, रीता सिंह, प्रमोद पाठक, रोहित चौहान, हरिनाथ यादव,खुर्शेद आलम,धर्मेन्द्र शाही, अनुज राय,सादाब अन्सारी आदि लोग उपस्थित रहे।