भगवान श्रीराम की बारात श्रद्वालूओ ने धूमधाम से निकाला
भगवान राम के बारातियों का स्वागत चौराहा पर स्थानिय श्रद्वालूओ ने किया
पूर्वांचल बुलेटिन
पुरन्दरपुर ब्यूरो
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत समरधीरा चौराहा पर चल रहे श्रीबिष्णु महायज्ञ के छठवें दिन रामलीला में भगवान श्रीराम के बिबाह के बारात की झांकी निकाली गई।जिसका स्वागत चौराहा के श्रद्वालूओ ने हर्षोल्लास पूर्वक किया।
ग्राम पंचायत समरधीरा के चौराहा पर चल श्रीबिष्णु महायज्ञ में छठवें दिन भगवान श्रीराम का बिबाह व कन्यादान के समय पुरा चौराहा जयश्रीराम का नारा लगाते हुए बारात निकाला जिससे चौराहा भक्तिमय हो गया। भगवान राम के बारातियों का स्वागत समरधीरा चौराहा के लोगो ने बड़े ही धूमधाम से किया। बिबाह में लक्ष्मन,भरत, शत्रुघ्न,की झांकी देख लोग मंत्र मुग्ध हो गए। भगवान राम की बारात जिस रास्ते गुजर रही थी श्रद्वालू पुष्पो की बरसात कर रहे थे। भगवान श्रीराम के बारात में चल रहे उत्साहित श्रद्वालुओ ने ढोल नगाड़ों की आवाज पर जमकर नाचे और जय श्रीराम के जयकारों के बीच आसमान को भी भक्तिमय कर दिया।इस अवसर केशव जयसवाल, भोला जयसवाल, पिंटू जयसवाल, राजन भाटिया, उमेश चन्द उर्फ बेचन, नवीन, हेमचंद प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।