भगवान श्रीराम के बनबास को देखकर भर आईं आखें,श्रद्धालुओं ने पूरा किया चौबीस घंटे की परिक्रमा :-अर्जुन जायसवाल का भक्तिमय रिर्पोट

भगवान श्रीराम के बनबास को देखकर भर आईं आखें,श्रद्धालुओं ने पूरा किया चौबीस घंटे की परिक्रमा :-अर्जुन जायसवाल का भक्तिमय रिर्पोट

माँ के वचनों को किया पूरा एवं केवट ने पार कराई सरयू नदी 

पूर्वांचल  बुलेटिन

अर्जुन जायसवाल

 लक्ष्मीपुर  ब्यूरो

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत समरधीरा में श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया गया है। श्री विष्णु महायज्ञ के संचालककर्ता श्री रामचरन उर्फ त्यागी जी महाराज व व्यापार मंडल की ओर से ग्राम समरधीरा चौराहा पर स्थित शुकहिया बाजार द्वितीय वर्ष रामलीला महोत्सव शुरु हुआ। श्री साकेत सदन आदर्श रामलीला मंडल श्री मिथिला अयोध्या धाम चोरौत सीतामढ़ी (बिहार) रामलीला महोत्सव के सातवें दिन बुधवार को कलाकारों ने राम वनवास व केवट संवाद का मंचन किया। राम वनवास देख दर्शकों की आंखें भर आयीं। कलाकारों ने दर्शकों को इस मंचन के माध्यम से मां के वचनों को नहीं ठुकराने का संदेश दिया। रामलीला महोत्सव के सातवें दिन माता कैकेयी अपने बेटे भरत को राज गद्दी और प्रभु श्रीराम को चौदह वर्ष वनवास का वचन राजा दशरथ से मांगती है। कैकेयी की मांगें सुन राजा दशरथ गश खाकर धरती पर गिर पड़ते हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम मां की बातों को सुनकर एवं रघुकुल रीत सदा चल आई, प्राण जाई पर वचन न जाई का निर्वहन करते हुए। वनवास के लिए निकल पड़ते है। उसके अहिल्या उद्धार व केवट संवाद लीला के दौरान गंगा पार करवाने के लिए केवट प्रभु राम के पैर धोने के लिए उनसे विनती कर कहता है। कि जब पत्थर की शिला को पैर लगाते ही वह नारी बन गई तो उसकी नाव भी कहीं कुछ और न बन जाए और ऐसे में वह अपने परिवार का गुजारा कैसे करेगा। राम उसकी बात को मान जाते हैं। केवट राम के पैर धोने लगता है। पैर धोने के उपरांत श्री राम का संतुलन बनाने के लिए केवट उनसे कहता है। कि वे अपना हाथ उसके सिर पर रख दें। भक्त के वश में आकर प्रभु राम उनके सिर पर हाथ रख देते हैं। प्रभु राम का हाथ सिर पर रखने के बाद केवट धन्य हो जाता है। और प्रभु राम, माता सीता और अनुज लक्ष्मण को अपनी नाव से गंगा पार करवाते हैं। इस अवसर पर संचालककर्ता रामचरन दास उर्फ त्यागी महराज, जनकल्याण प्रचार प्रसार प्रदेश महामंत्री अशोक जयसवाल, केशव जयसवाल, भोला जयसवाल, शिवप्रसाद चौधरी, राजन भाटिया, सचिन जयसवाल, अनिल जयसवाल, व अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Comment