भारतीय किसान यूनियन ने निकाला पदयात्रा:–पूर्वांचल बुलेटिन कोल्हुई संबादाता भानू प्रताप शुक्ला की रिर्पोट
पूर्वांचल बुलेटिन
संबाददाता कोल्हुई
भानू प्रताप शुक्ला
लक्ष्मीपुर बाजार को नगर पालिका बनाने वह अड्डा बाजार को ब्लॉक बनानेको लेकर भारतीय किसान यूनियन ने निकाला पदयात्रा लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय से भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य सुरेश चन्द साहनी दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा निकालते हुए लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन के पीछे एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्मीपुर बाजार बहुत पुराना बाजार है यहां पर व्यावसायिक गतिविधियां औरत चलती रहती है भारतीय स्टेट बैंक पूर्वांचल ग्रामीण बैंक, बन विभाग रेलवे स्टेशन ब्लॉक मुख्यालय डिग्री कॉलेज इंटर कॉलेज तथा कई सरकारी और गैर सरकारी संस्था है ऐसे में लक्ष्मीपुर बाजार को टाउन एरिया बनाना जन्नत में आवश्यक है साथ ही अड्डा बाजार को ब्लॉक मुख्यालय बनाया जाना उचित है। मांग करने वालों में सुरेशचंद्र साहनी, प्रधान प्रतिनिधि दुर्गेश गुप्ता, मनोज कनौजिया गणेश गुप्ता अमीरुल्लाह खाँ आदि लोग थे।