कम रासन बितरण करने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश,:-कोल्हुई संबाददाता पूर्वांचल बूलेटिंग -भानू प्रताप शुक्ला की रिर्पोट

कम रासन बितरण करने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश,:-कोल्हुई संबाददाता पूर्वांचल बूलेटिंग -भानू प्रताप शुक्ला की रिर्पोट

            ‌‌‌                      
कोटेदार के दूकान पर आक्रोशित ग्रामीण

कोटेदार पर कार्रवाई करने की मांग 

                                      
पूर्वांचल बुलेटिन 
कोल्हुई संबादाता

भानू प्रताप शुक्ला

पुरंदरपुर। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मदरहा ककटही के सरकारी गल्ले के दूकान दार द्वारा ग्रामीणो को रासन कटौती कर व अधिक किमत लेकर बितरण करने पर  ग्रामीण आक्रोशित होकर हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग किया है।
ग्राम पंचायत मदरहा ककटही में पात्र गृहस्थी का 560 रासन कार्ड है।जिसमे 2322 लाभार्थी है।अंतोदय का 71रासन कार्ड है । जिसमें 220लाभार्थी है । शनिवार को दिन में सरकारी गल्ले के दूकानदार अनिल कुमार ग्रामीणों को प्रति रासन कार्ड पर एक युनिट का रासन की कटौती कर 4रुपए प्रति किलो गेंहू व चावल  वितरण कर रहा था । रासन कटौती अधिक किमत लेने पर ग्रामीण जहीर,साधुसरन, हरिलाल,जानकी, इंद्रावती,जाहिदा, रामचंद्र,अंगीरा,सरीकुन,शब्बीर, अवधेश, हरिश्चंद्र, शाहजहां,लवटू,अमीना,अब्दुल गफ्फार,कलामुद्दीन,हरिबंश,मीरा व मैनावती समेत गांव के लगभग चार दर्जन ग्रामीण आक्रोशित होकर हंगामा करते हुए कोटेदार पर कार्रवाई कराने की मांग किया है।
इस संबध में तहसील नवतनवा खाद्य पुर्ति निरीक्षण बृजेश कुमार पाण्डेय का कहना है की मामला उपजिलाधिकारी नवतनवा के द्वारा जानकारी दिया गया है।जिस पर कोटेदार को नियमानुसार रासन वितरण करने का निर्देश दिया गया है।अगर शिकायत दूबारा मिलता है तो कार्रवाई होगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared