श्रीबिष्णु महायज्ञ का निकला बैदिकमंत्रोचारण के साथ कलशयात्रा—पूर्वाचल बुलेटिन संबाददाता कोल्हुई : भानू प्रताप शुक्ला की रिर्पोट
पूर्वांचल बुलेटिन
कोल्हुई संबाददाता
भानू प्रताप शुक्ला
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के बेलवा चौराहा से रबिवार को दिन में बैदिक मंत्रोच्चारण के बिच श्रीबिष्णुमहायज्ञ का कलश यात्रा पूजन के बाद निकला।कलश यात्रा में गांव के सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया है
क्षेत्र के बेलवा चौराहा पर रबिवार को दिन में श्रीबिष्णुमहायज्ञ के श्रद्वालूओ ने बैदिक मंत्रोच्चारण के बिच कलश का पुजन अर्चन कराने के बाद जयकारे लगाते हुए कलशयात्रा क्षेत्र के गांवों से होते हुए निकाला।कलश में जल भर कर श्रद्वालूओ के द्वारा भक्ति गीत व जयकारे के साथ यज्ञमंडप में पंहुचा कर अपने कलश को स्थापित किया।श्रीबिष्णु महायज्ञ में रामलीला व प्रवचन का भी आयोजन किया गया है। जय