कोरोना वायरस के बचाव के नाम पर मास्क बिक्रेता कर रहे कालाबाजारी , जिम्मेदार मौन

कोरोना वायरस के बचाव के नाम पर मास्क बिक्रेता कर रहे कालाबाजारी , जिम्मेदार मौन

                                          
मास्क को अस्पताल , मेडीकल स्टोर व चिंहित दूकान पर उपलब्ध कराने की मांग


पूर्वांचल   बुलेटिन

गजेन्द्र नाथ पांडेय

महराजगंज
गांव से लेकर शहर तक कोरोना वायरस को लेकर प्रत्येक ब्यक्ति सुरक्षित रहने के बचाव करना शुरू कर दिया है।प्रदेश सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक जनता के सुरक्षा को लेकर अति गंभीर होकर बचाव के लिए जितनी भी ब्यवस्थाओ की जरूरत है सबको पुरा करने के लिए अभियान चल रहा है। लेकिन जिले में कुछ ऐसे भी ब्यवसायिक है जो अपने ब्यवसाय को चमकाने के लिए अवसर के तलाश में रहते हैं। मानवता को तांख पर रख कालाबाजारी करते हैं ।जिसका नजारा कोरोना वायरस के बचाव में मास्क बिक्रेताओ से देखने को मिल रहा है। जिम्मेदार मौन है
कोरोना वायरस से बचाव के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोग डरने लगे हैं कि कहीं कोरोनावायरस के शिकार न हो जाए।जिसके बचाव के लिए एक मीटर की दूरी बनाकर बात करना,सेटेनाइजर का स्तेमाल कर खूब रगड़ कर हाथ धुलना व मास्क लगाकर चलना आदि से बचाव हो सकता है। लेकिन जिले  के बृजमनगंज व धानी क्षेत्र सहीत शहरों के मास्क बिक्रेता कोरोना वायरस के बचाव के नाम पर अधिक से अधिक किमत पर बिक्री कर रहे हैं। बड़ी बात यह है कि बिभागीय अधिकारी मौन है ।बाजार में मास्क व सेटनाइजर मिल ही नही रहा है ।लेकिन कुछ चिंन्हित दुकान है जहाँ मास्क की उपलब्धता तो है लेकिन मास्क की कीमत बाजार में 15 से 20 रुपया होता था । जिसका कीमत अब 70 से 80 रुपये हो गयी है।समय के साथ मजबूरियों का फायदा चिंन्हीत दुकानदार उठा रहे है।और कोरोना के भय के कारण लोगो को मजबूरन महंगे दाम में भी मास्क खरीदना पड़ रहा है गंभीरता की बात यह भी है कि अभी तक महराजगंज से स्वास्थ्य विभाग अपने समुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्दों पर मास्क व सेनिटाइजर उपलब्ध नही करा सका है।जब इसकी जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बृजमनगंज से अधीक्षक से पूछा गया तो उन्होनें बताया कि अभी तक विभाग हमे मास्क व सेनिटाइजर नही उपलब्ध कराया है।हम डिमांड कर दिये हैं जैसे ही आता है हम लोगों को उपलब्ध करा देंगें।
इस बावत क्षेत्र के शेषमन यादव, बाढ़ू यादव, अम्बरीश राय,पियूष मणि,अनूप मिश्रा,सन्तराम पासवान, राहुल सिंह व अन्य लोगो ने मांग किया है कि स्वास्थ्य विभाग मास्क व सेनिटाइजर को अस्पताल व स्टोर पर उपलब्ध कराकर बिक्री कराई जाए । जिससे मास्क के कालाबाजारी पर रोक लगाई जाए।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared