जनता कर्फ़्यू का पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र में मिला सर्मथन ,घर के अंदर जनता चौराहा पर सन्नाटा-पूर्वाचल बुलेटिन से अर्जुन जायसवाल की रिर्पोट

 जनता कर्फ़्यू का पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र में मिला सर्मथन ,घर के अंदर जनता चौराहा पर सन्नाटा-पूर्वाचल बुलेटिन से अर्जुन जायसवाल की रिर्पोट

जनता कर्फ़्यू पूरी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में सफल

पूर्वांचल  बुलेटिन

संबाददाता अर्जुन जायसवाल

पुरंदरपुर

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर नोवल कोरोना वायरस को लेकर जंग लड़ी जा रही हैं। जिसका असर थाना क्षेत्र के समरधीरा, रानीपुर, मोहनापुर, अमहवा, सुधारपुर, हरैया रघुवीर, ताल्हि, पुरंदरपुर, देवपुर, काशीराम महादेवा, समेत आदि कस्बों द्वारा जनता कर्फ़्यू का पालन लोग बढ़ चढ़कर सहयोग कर रहें हैं। सुबह 7 बजे से ही सड़को के चारो ओर सन्नटा पसरा हुआ है। सारे बाजार पूरी तरह बंद नजर आ रहा हैं। कही कोई आवागमन नही लोग अपने घरों में कैद कर लिया है। देश के मुखिया नरेंद्र मोदी ने वैश्विक कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए देशवासियों से आग्रह करने पर 22 मार्च दिन रविवार को जनता कर्फ़्यू को लोग गम्भीरता से पालन कर रहें है।

Leave a Comment