किराना संचालक निर्धारित दर पर होम डिलीवरी करें -जिलाधिकारी

किराना संचालक निर्धारित दर पर होम डिलीवरी करें -जिलाधिकारी

पूर्वांचल बुलेटिन

गजेन्द्र नाथ पांडेय

महराजगंज

 जिलाधिकारी  डॉक्टर उज्जवल कुमार ने जनपद के किराना संचालकों को निर्देशित किया है कि वह आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी करें तथा किराना संघ द्वारा निर्धारित दर पर ही , अन्यथा की स्थिति में आवश्यक वस्तु अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत संबंधित के विरुद्ध विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी
              किराना संघ के साथ वार्ता कर तैयार की गई आवश्यक वस्तुओं की दर सूची के अनुसार 5 किलोग्राम आटा का मूल्य ₹130 निर्धारित किया गया है l इसी प्रकार 3 किलोग्राम चावल मंसूरी ₹90, 1 किलोग्राम अरहर दाल ₹90, 1 किलोग्राम नमक ₹15,  500 ग्राम चीनी रु0 20,  200 ग्राम सरसों तेल रु0 28, 100 ग्राम चाय पत्ती रु0 20,  50 ग्राम सब्जी मसाला ₹25, 100 ग्राम पीसी हल्दी ₹23,  100 ग्राम लाल मिर्च रुपए 23,  पैकिंग /डिलीवरी चार्ज रुपए 17 निर्धारित किया गया है l यह आदेश 7 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा l होम डिलीवरी के वाहन पास हेतु मोबाइल नंबर 7570844010 पर संपर्क किया जा सकता है l

Leave a Comment

[democracy id="1"]