नोडल अधिकारी वनटांगिया में भ्रमण कर बनग्रामिणो को दिलाए सुबिधा —सीडीओ महराजगंज

नोडल अधिकारी वनटांगिया में भ्रमण कर बनग्रामिणो को दिलाए सुबिधा —सीडीओ महराजगंज

पूर्वांचल बुलेटिन

गजेन्द्र नाथ पांडेय

महराजगंज

कोराना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश भर में लांक डाउन का आदेश जिले के उच्चाधिकारी गंभीरता से पालन करा रहे हैं। लेकिन जनता के सुबिधा को भी लेकर अधिकारी गंभीर बने हुए हैं कि किसी भी तरह से समस्या न पैदा हो ।जिसके लिए जिम्मेवार अधिकारियों की नजर चारों तरफ है।बीडीओ महराजगंज ने नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है की बनग्राम में पंहुच कर समस्या का समाधान कराए

बीडीओ महराजगंज ने शुक्रवार को दिन में जिले के सभी बनग्राम में सभी नोडल अधिकारियों को पंहुचने के लिए निर्देशित किया है

1. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए गए

lockdown के कारण मुसहर एवं वन ग्राम वासियों को किसी प्रकार की आवश्यक वस्तुओं जैसे  खाद्य सामग्री आदि की अनुपलब्धता की स्तिथि तो उत्पन्न नही हो रही है?

2. यदि कोई प्रतिकूल स्तिथि संज्ञान में आती है तो तत्काल DRDA में एवं व्हाट्सएप्प/कॉल के माध्यम से अवगत कराएं।

सभी खंड विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी इस कार्य में यथोचित सहयोग प्रदान करें

Leave a Comment

[democracy id="1"]