प्रदेश व विदेश से वतन लौट रहे लोगों को चौदह दिन कैंप कार्यालय में रोक कर कराए जांच –प्रदेश सरकार से अपील

प्रदेश व विदेश से वतन लौट रहे लोगों को चौदह दिन कैंप कार्यालय में रोक कर कराए जांच –प्रदेश सरकार से अपील 

पूर्वांचल बुलेटिन   गजेन्द्र नाथ  पांडेय

उत्तर प्रदेश भारत

वैश्विक महामारी पर मिले सफलता पर हुई लापरवाही तो फिर सकता पानी

भारत सरकार व प्रदेश ने बिश्व में वैश्विक महामारी को लेकर देश प्रदेश को अवादी के आधार पर पूर्ण रुप से सफलता हासिल कर देश के लोगों के लिए एक संजीवनी बूटी का काम किया है ।भारत सरकार व प्र्रदेश सरकार देश प्रदेश के नागरिकों को कोराना वायरस के संक्रमण से बचाव कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक इतिहास रच दिया है की वैश्विक महामारी के चपेट में आने देश भारतीय सरकार के लिए गए निर्णय का भविष्य में अनुश्रवण भी करेगा।लेकिन भारत सरकार व प्रदेश सरकार को अब सिर्फ प्रदेश व विदेश से अपने वतन लौटे रहे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से वैश्विक महामारी से देश वासियों व प्र्रदेश  के लोगों को बचाकर बिश्वगुरू होने का प्रमाण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दे दिया है ।

भारत सरकार के प्रधानमंत्री मोदी जी व योगी से अपील है कि अब तक वैश्विक महामारी से देश में जो भी संकट पैदा हुआ है वह सिर्फ विदेश से वतन लौटे लोगों व विदेश से आए मेहमानों से चूंकि इनसे ही देश के कुछ नागरिक भी चपेट में आ गए। वैश्विक महामारी पर सफलता देश में मिला है । लेकिन सर्तकता की आवश्यकता अब है अगर चूक हुआ तो समस्या बन सकता है।इस भारत सरकार से अपील है कि विदेश से वतन लौट रहे लोगों को कम से कम चौदह दिन डांक्टरो के निगरानी में कैंप में रखकर जांच कराया जाए ।जब पूर्ण रुप से कोरोनावायरस के संक्रमण से सुरक्षित मिले तो घर भेजा जाए।यही अपील उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से है प्रदेश व विदेश से घर लौट रहे लोगों का जांच चौदह दिन कैंप कार्यालय में रोक कर कराए जाने बाद ही सुरक्षित होने पर ही गांव व घर पर भेजा जाए । जिससे घर व गांव के लोग इस वैश्विक महामारी से सुरक्षित होने के साथ ही जनमानस के अंदर से भय खत्म हो जाए ।


Leave a Comment