चलो मिलकर दीप जलाएं, वैश्विक कोरोना महामारी को दूर भगाएं
भारतवासी ने कहा–किलर कोरोना को हराना है, दीपक को जलाना है
नष्ट हो जाती है सकारात्मक ऊर्जा जानिए कैसे
पूर्वांचल बुलेटिन
अर्जुन जायसवाल
पुरंदरपुर संबाददाता
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायत मनों दीवाली से कम नही जिधर देखो उधर दीपोत्सव का नजारा देखने को मिल रहा है। लोग एकजुट होकर अपने घरों की चौखट, छत पर, तिल के तेल का दीप जलाकर भारत देश के मुखिया नरेंद्र मोदी के आवाहन को सहस्त्र स्वीकार किया।
थाना क्षेत्र के गाँव, गली, चौराहों, पर दीया, टॉर्च, मोमबत्ती, व मोबाइल की फ़्लैश से चारों ओर फैले वैश्विक कोरोना महामारी के अंधकार को भारतवासियों ने प्रकाशमयी कर दिया एकता की शक्ति में कितना दम है। यह साबित कर भारतवर्ष में एक मिसाल बन गया।
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हर दिन नियमित रूप से दीपक जलाना चाहिए। मान्यता है जहां पर भी दीपक जलाया जाता है उस स्थान पर हमेशा ही सकारात्मकता बनी रहती है। इसका कारण दीपक के धुएं से वातावरण में उपस्थित हानिकारक कीटाणुओं का नष्ट होना माना जाता है। लेकिन ध्यान रखें कि कभी भी खंडित दीपक न जलाएं।