कोटेदार पात्रगृहस्थी कार्डधारकों का एक युनिट खाद्यान कटौती कर कर रहा वितरण–कार्डधारको में आक्रोश

कोटेदार पात्रगृहस्थी कार्डधारकों का एक युनिट खाद्यान कटौती कर कर रहा वितरण–कार्डधारको में आक्रोश

कार्डधारकों ने उचित दर के विक्रेता पर कार्रवाई की किया मांग 

पूर्वांचल बुलेटिन

अर्जुन जायसवाल

पुरंदरपुर संबाददाता


महराजगंज जनपद में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लांक डाउन है । जिलाधिकारी महराजगंज डॉ उज्जवल कुमार ने जरूरत मंद परिवार को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है । जिससे अपने घर पर एंकात पर रहकर बचाव करें। जिलाधिकारी महराजगंज ने जनपद के गांव से लेकर शहर तक के उचित दर के बिक्रेता को बार निर्देश दिया है कि अंतोदय कार्डधारकों व मनरेगा श्रमिक कार्ड धारकों बिना मूल्य लिए ही खाद्दान दिए जाएं ।जब की पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को पुरा युनिट का खाद्यान चावल व गेहूं का उचित दर पर बितरण किया जाए। लेकिन पात्र गृहस्थी कार्डधारकों के खाद्यान्न वितरण पर उचित दर के विक्रेता मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं ।जिसका नजारा पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरैया रघुबीर के उचित दर के विक्रेता द्वारा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों से प्रति कार्ड पर एक युनिट खाद्यान्न काटने को लेकर देखने से मिल रहा है।
जिसे लेकर कार्डधारको में आक्रोश ब्याप्त है।
गाँव हरैया रघुवीर के ग्राम प्रधान रामवृक्ष यादव व इसी गांव की दुर्गेश, रामचंदर, सुभाष, जयप्रकाश, हरिप्रसाद, रामू, सुशीला, कमलावती, मंगरी, मीरा, रेखा, सीमा, बिन्दू, लालती, दुर्गावती सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कोटेदार पर आरोप लगाया है। कि कोटेदार श्री राम गौड़ राशन कार्ड में दर्ज यूनिटों को एक यूनिट कम करके खाद्यान्न वितरण कर रहा है।पात्र गृहस्थी कार्डधारकों ने जिलाधिकारी महराजगंज से मांग किया है कि जांच कराकर कार्रवाई किया जाए।
इस संबध में उचित दर के विक्रेता श्रीराम का कहना है जिन कार्डधारकों का अधिक खाद्यान्न होता है। उनका कम कर दिया गया है। 
इस संबध में उपजिलाधिकारी नवतनवा जसवीर सिंह का कहना है जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई होगा।

Leave a Comment