शासन के निर्देश पर सोलह बसों से चार सौ बाइस श्रमिक पंहुचे अपने वतन के जिला महराजगंज -डीएम महराजगंज

शासन के निर्देश पर सोलह बसों से चार सौ बाइस श्रमिक पंहुचे अपने वतन के जिला महराजगंज -डीएम महराजगंज

422 श्रमिको का हुआ स्वास्थय परीक्षण,भेजे गए क्षेत्र के आश्रय स्थल पर

पूर्वांचल बुलेटिन


गजेन्द्र नाथ पांडेय

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देश में घोषित लांक डाउन को लेकर वतन के श्रमिको को प्र्रदेश में समस्या पैदा हो गया था। जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश शासन ने आदेश  जारी कर दिया था जो भी वतन का श्रमिक मजदूर दूसरे प्रदेशों में है।उन्हें सुरक्षित वापस लाए जाएंगे। जिस आदेश के क्रम में पिकप प्वाइंट सहारनपुर से चार सौ बाइस श्रमिक हरियाणा से वतन के जनपद महराजगंज में पंहुचे । जिनका स्वास्थय परीक्षण कराने के बाद आश्रय स्थल पर भेजकर  जनसामान्य से सामाजिक दूरी बनाकर रहने का निर्देश दिया गया है ।
महराजगंज जनपद के जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर पिकप पांइट सहारनपुर से 16बसो से 422लोगो को सोमवार को दिन में महराजगंज जनपद में लाया गया है।जिनका स्वास्थय परीक्षण चिकित्सको के द्वारा किया गया है।जनपद के ब्लाक क्षेत्र में बने आश्रय स्थल के सेंटरों पर भेज गया है।जंहा पर 14दिन जनसामान्य से सामाजिक दूरी बनाकर रहने के लिए निर्देश दिया गया है।बुखार से पीड़ित लोगों का नमूना आदि जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।

Leave a Comment