पूर्ण विवरण प्राप्त किए बिना किसी भी प्रवासी को ना जाने दिया जाए- जिलाधिकारी

पूर्ण विवरण प्राप्त किए बिना किसी भी प्रवासी को ना जाने दिया जाए- जिलाधिकारी

पूर्वांचल बुलेटिन
महराजगंज

 महराजगंज, 7 मई/ जिलाधिकारी डॉक्टर  उज्ज्वल कुमार ने आश्रय स्थल प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वह जनपद में पहुंचने के पश्चात प्रवासी व्यक्तियों के, जनपद में स्थापित आश्रय स्थल में आगमन पर,   उनका नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि विवरण को प्राथमिकता के आधार पर पंजीकृत कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही आश्रय स्थल में आने वाले एवं आश्रय स्थल से अपने गृह निवास को अवमुक्त किए जाने वाले प्रत्येक प्रवासी/बाहर से आने वाले व्यक्ति का संपूर्ण विवरण दर्ज किया जाए तथा उन्हें खाद्य सामग्री किट देते हुए उन्हें गंतव्य हेतु प्रस्थान करवाया जाए । प्रवासियों के हस्ताक्षर भी करवाए जाएं। बिना पूर्ण विवरण प्राप्त किए किसी प्रवासी /व्यक्ति को आश्रय स्थल से न जाने दिया जाए।
 इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने जनपद के पूर्व से रखे गए ऐसे सभी प्रवासियों को भी सम्मिलित किए जाने के निर्देश दिए, जो इसी प्रदेश के किसी दूसरे जनपद के स्थाई निवासी हैं और वह अपने गृह निवास स्थान/ जनपद को जाना चाहते हैं । उन्होंने आश्रय स्थल प्रभारी को प्रवासियों के विवरण को प्रतिदिन  कंप्यूटर में फीड करने के निर्देश भी दिए।

Leave a Comment