नोडल ऑफिसर ने लिया मनरेगा कार्यो का किया निरीक्षण

नोडल ऑफिसर ने लिया मनरेगा कार्यो का किया निरीक्षण

पूर्वांचल बुलेटिन
महराजगंज
 महराजगंज,13 मई/ स्टेट नोडल ऑफिसर कोविड-19/ विशेष सचिव व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास  हरिकेश चौरसिया ने अपने जनपद भ्रमण के छठे दिन आज तहसील सदर के अंतर्गत ग्राम गोनरिया बाबू में मनरेगा के अंतर्गत पोखर में कराए जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने 108 श्रमिकों को मौके पर कार्य करते हुए पाया। उन्होंने मस्टर रोल, जॉब कार्ड में प्रविष्टि, आदि अभिलेखों का निरीक्षण भी  किया । इसके पश्चात नोडल अधिकारी ने उसी गांव में संचालित उचित दर दुकान का निरीक्षण किया तथा खाद्यान्न वितरण की जानकारी कोटेदार से प्राप्त किया। गांव में ही होम  क्वॉरेंटाइन लोगों के विषय में जानकारी ली तथा ग्राम निगरानी समिति को सतर्कता पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किए जाने के निर्देश दिए ।  इस  दौरान जिला विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी  आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment