होम कोरोंटाइन में घूम रहे प्रवासी मजदूरों की सूचना उपलब्ध कराए निगरानी समिति,घूम रहे प्रवासी पर दर्ज होगा केस -निगरानी समिति की बैठक में बोले बीडीओ लक्ष्मीपुर
अर्जुन जायसवाल
पुरन्दरपुर संवाददाता
महराजगंज जनपद के ब्लॉक लक्ष्मीपुर में बाहर से आये प्रवासियों पर सतर्क निगाह रखने व 21 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन हुए लोगों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया गया। खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार यादव व सीएचसी लक्ष्मीपुर डॉ० दिवाकर राय के नेतृत्व में सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान व सदस्यों को प्रवासियों पर निगरानी रखने के लिए कहा गया। विडियो अनिल कुमार यादव ने कहा कि 62 ग्राम पंचायतों में प्रवासियों को भेजा गया। ब्लॉक के 96 ग्राम पंचायतों में निगरानी समिति गठित की गई। लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायतों में बाहर से आए प्रवासियों की संख्या 1678 हैं। जिसमे 1234 प्रवासी अवैध रूप से आए हुए है। ग्रामीण क्षेत्र में 24 घटें में होम क्वारंटीन में मिले प्रवासियों की संख्या 259 हैं। बाकी 234 लोग अवैध हैं। जिसमें सभी सदस्यों ने भाग लेकर कोरोना वैश्विक महामारी की रोकथाम के दृष्टिगत चर्चा की। साथ ही सभी ग्राम स्तरीय निगरानी समितियों को सक्रिय करने पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत पर बल दिया
निगरानी समिति की बैठक करते हुए बीडीओ लक्ष्मीपुर
पूर्वांचल बुलेटिन के संवाददाता को बीडीओ लक्ष्मीपुर अनिल कुमार यादव ने बताया कि कोरोना के दृष्टिगत बचाव के लिए प्रवासी मजदूरों को होम कोरेंटीन रहने का सख्त निर्देश है । जिससे उनके परिवार,गांव व जिला कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहे।सूचना मिला है कि होम कोरेंटीन में रह रहे प्रवासी गांव में घूम रहे हैं ।जिसके लिए निगरानी समिति का बैठक किया गया है ।जिस गांव में प्रवासी है निरीक्षण होगा ,अगर घर पर एकांत में नहीं मिले तो वैश्विक महामारी रोक के लिए बनाए गए सुसंगत धाराओं में दर्ज होगा केस और होगी कार्रवाई ।कोरेटाईन होम से तहसील स्तर पर वनाए ग ए आश्रय पर भेजे जाएंगे