घंटों माथापच्ची के बाद सरकारी सम्पत्ति व पुरानी सड़क की हुई पैमाईश;बंदोबस्त अधिकारी के निर्देश पर राजस्व व चकबंदी लेखपाल, पीडब्ल्यूडी एवं मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में हुई पैमाईश

 

घंटों माथापच्ची के बाद सरकारी सम्पत्ति व पुरानी सड़क की हुई पैमाईश;बंदोबस्त अधिकारी के निर्देश पर राजस्व व चकबंदी लेखपाल, पीडब्ल्यूडी एवं मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में हुई पैमाईश

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन जायसवाल
पुरंदरपुर महाराजगंज 

पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के गाँव समरधीरा मे घंटों माथापच्ची के बाद पैमाइश की गई। मामला नौतनवां तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत समरधीरा बंदोबस्त अधिकारी फरेन्दा जगदीप यादव के पत्रांक 609 बीते 17 दिसम्बर के क्रम में आराजी संख्या 184 पुरानी सडक समरधीरा में आराजी संख्या 328 व 189 के मध्य की पैमाईश शुक्रवार नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव लोनिवि अवर अभियंता आलोक रंजन सहायक चकबंदी अधिकारी राधेश्याम तिवारी राजस्व कानूनगो जैनुद्दीन चकबंदी लेखपाल चन्द्रशेखर सहित दोनों पक्षों के भू स्वामियों के मौजूदगी में पैमाईश कार्य हुआ।  वहीं अन्य सरकारी भूमि पर हुए कब्जा को खाली करने का कड़ा निर्देश दिया। इस दौरान ग्राम प्रधान कोदई यादव पूर्व प्रधान विपिन सिंह, झिनकू यादव, रामचन्द्र, देव नारायन, ज्ञानेन्द्र सिंह, रिंकू सिंह, शेषमणि जयसवाल, कन्हैया प्रसाद कन्नौजिया, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment