दो वर्ष बीत रहे नही हुआ लक्ष्मीपुर ब्लाक के छः ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण;एक सप्ताह के अंदर नही शुरू हुआ निर्माण कार्य तो छ; प्रधानो का होगा वित्तीय पावर सीज – डीएम महराजगंज

 दो वर्ष बीत रहे नही हुआ लक्ष्मीपुर ब्लाक के छः ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण;एक सप्ताह के अंदर नही शुरू हुआ निर्माण कार्य तो छ; प्रधानो का होगा वित्तीय पावर सीज – डीएम महराजगंज 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

गजेंद्र नाथ पांडेय

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

 डीएम महराजगंज ने जिला पंचायत राज अधिकारी महराजगंज को सचिवालय निर्माण में शिथिलता बरतने पर छ; ग्राम पंचायतो के वित्तीय अनियमितता बरतने पर दिया आदेश – छः ग्राम पंचायतों में वित्तीय अधिकार सीज करने के लिए आदेश जारी 

महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक के छः ग्राम पंचायतो में शासन के आदेश पर पंचायत भवन,सचिवालय का निर्माण होना था ।लेकिन दो वर्ष बीत गए निर्माण कार्य नही हो पाया ।जिसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी महराजगंज सतेंद्र कुमार झां ने डीपीआरओ महराजगंज को आदेश दिया है कि अगर एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य ग्राम पंचायतों में शुरू नही होता है तो वित्तीय अनियमितता बरतने के मामले में वित्तीय अधिकार ग्राम पंचायतों का कार्यवाही करते हुए समाप्त करे ।

डीपीआरो महराजगंज  यावर अब्बास का छः ग्राम पंचायतों में कार्यवाई के लिए डीएम महराजगंज के आदेश मिलते ही  नोटिस जारी कर दिया है ।आपको बता दें कि शासन द्वारा यह निर्देश था कि जिन भी ग्राम पंचायतों में सचिवालय नही है तो उस ग्राम पंचायतों में सचिवालय निर्माण सबसे पहले कराया जाएगा।लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के वजह से अभी तक डीपीआरओ के जांच के उपरांत पता चला कि लक्ष्मीपुर के छः ग्राम पंचायत बेलभार, बकैनिहा हरैया, चैनपुर, गुजरवलिया शंकर मिश्र, पैसिया उर्फ कोनघुसरी, सिंहपुर कला, अचलगढ़, में अभी तक सचिवालय का निर्माण शुरू नही हुआ है। शासन द्वारा यह भी आदेश है। कि जब तक सचिवालय का निर्माण नही हो जाता तब तक ग्राम पंचायतें किसी अन्य कार्य पर भुगतान नही कर सकते। अगर भुगतान करते भी हैं। तो वह आहरित धनराशि का दुरुपयोग माना जायेगा। वित्तीय अधिकार सीज कर दिया जाएगा।

Leave a Comment